कोटिया महावीर मंदिर में फिर से हुई चोरी, ग्रामीणों में दहशत
भदोही (संजय मिश्र). कोइरौना थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। शुक्रवार की रात एक मकान को निशाना बनाने के बाद शनिवार कीरात बेखौफ चोरों ने कोटिया महावीर मंदिर में सेंध लगा दी।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के शिवसेवक पट्टी ग्रामसभा में स्थित बजरंग शक्तिपीठ कोटिया महावीर के हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर बीती रात चोरों ने मूर्ति के सामने बंधे आधा दर्जन से अधिक पीतल के घंटे पार कर दिए।
जानकारी हो कि हनुमान मंदिर चोरी की यह कोई नई घटना नहीं है। प्रत्येक वर्ष यह मंदिर चोरी का शिकार बनता है। कोइरौना पुलिस को तहरीर दी जाती है, पुलिस मंदिर पर आकर जांच करती है और मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।
बताते चलें कि पिछले वर्ष भी मंदिर का ताला तोड़कर चोर 50 हजार रुपये से अधिक मूल्य की चांदी का गंदा, चांदी का मुकुट और घंटा चुरा ले गए थे, लेकिन पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई।
इसके ठीक एक दिनपहले, शुक्रवार की रात चोरों ने मदानपुर के रहने वाले समाचार पत्र विक्रेता दुर्गाशंकर पांडेय के मकान में लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था। चोरी से पहले चोरों ने पूरे परिवार को कमरे में कैदकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
One Comment