भदोही (संजय मिश्र). जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र के बेराव, पहाड़पुर में सर्पदंश से एक अधेड़ की मौत हो गई। सर्पदंश की यह घटना रविवार रात सोते समय घटी।
जानकारी के अनुराप बेरवा पहाड़पुर के निवासी शिवबिहारी पांडेय (55) पुत्र स्व. रामअवध पांडेय को बीती रात उस समय सांप ने डस लिया, जब वह चारपाई पर सोए हुए थे।
सोते समय में सर्पदंश के कारण शिवबिहारी पांडेय को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। सोमवार को सुबह जब उनकी पत्नी कमरे में पहुंची तो बिस्तर केपास सांप बैठा दिखा, पति के पास पहुंची तो वह अचेतावस्था में थे।
इस पर शोर मचाते हुए पत्नी बाहर की तरफ भागीं। परिजनों के द्वारा तत्काल शिवबिहारी पांडेय को गोपीगंज के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टर्स ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। शिवबिहारी पांडेय के चचेरे भाई लालबिहारी पांडेय सेवानिवृत्त जिलाधिकारी हैं। जबकि एक अन्य चचेरे भाई हर्षदेव पांडेय मौजूदा समय में वाराणसी में बतौर एडीएम कार्यरत हैं।