पूर्वांचल

सीएचसी सुरियावां को शीघ्र मिलेगा चार बेड का कंगारू मदर केयर सेंटर

समाजसेवी वियन चौरसिया ने सीएचसी अधीक्षक को सौंपा टैबलेट

भदोही (राजकुमार सरोज). अस्पताल में नवजात की उचित देखभाल के लिए और मां का स्पर्श बनाए रखने के उद्देश्य से समाजसेवी विनय चौरसिया ने सीएचसी सुरियावां को कंगारू मदर केयर सेंटर का तोहफा दिया है। सोमवार को विनय चौरिसया ने सीएचसी अधीक्षक व डाक्टरों को कंगारू मदर केयर सेंटर की सौगात सौंपते हुए सेंटर का डाटा एकत्र करने के लिए टैबलेट भी दिया।

समाजसेवी विनय चौरसिया ने कहा, समाजसेवा से बढ़कर कुछ और नहीं। इसलिए सभी को समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि समाजसेवी विनय चौरसिया के सहयोग से अस्पातल के एक रूम में चार बेड के कंगारू मदर केयर सेंटर की स्थापना की जा रही है। यह सुविधा जल्द ही प्रसूताओं और नवजात को मिलने लगेगी।

यह भी पढ़ेंः नशा और दुपहिया पर तीन सवारी से बनाएं दूरीः संतोष कुमार

यह भी पढ़ेंः भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में किया विकासः रीता जोशी

यह भी पढ़ेंः बवासीर से बचने के लिए अपनाएं तनावमुक्त जीवनशैली

चिकित्साधीक्षक डॉक्टर आरबी पाठक ने बताया कि इस सुविधा के तहत बच्चों को अपनी मां के करीब रहने का सौभाग्य प्राप्त होगा। अमूमन अस्पतालों में प्रसव के उपरांत बच्चों को ट्राली इत्यादि में रख दिया जाता है, लेकिन कंगारू मदर केयर सेंटर की सुविधा में बच्चों को उनकी मां के पास ही रखा जाएगा। यह सुविधा ठीक उसी तरह होगी, जैसे एक कंगारू अपने बच्चे को अपने पास, सामने की तरफ स्थित थैली में संजोकर रखता है और उसका लालन-पालन करता है। यह सुविधा प्रसव के उपरांत प्रसूताओं को अस्पताल में रहने के दौरान दी जाएगी। इसमें नवजात शिशु को मां के शरीर से सटाकर रखा जाएगा, जिन नवजात शिशु का वजन ढाई किलो से कम होगा, उनके लिए उनकी मां अपने शरीर से ऊर्जा मिलेगी और उस ऊर्जा से बच्चे संपूर्ण रूप से स्वस्थ्य रहेंगे।

उक्त सेंटर का डाटा एकत्र करने और एक स्थान पर रखने के लिए टैबलेट भी अहम रोल अदा करेगा। इस मौके पर चिकित्साधीक्षक डॉक्टर आरबी पाठक, डॉक्टर आनंद स्वरूप, विजय वर्मा, प्रकाश, पंजाबी मोदनवाल, विजई, अशोक, जलालू आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button