पूर्वांचल

भदोही के 29वें स्थापना दिवस सपा आयोजित करेगी कवि सम्मेलन और मुशायरा

अखिलेश के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक से सात जुलाई तक चलेगा पौधरोपण अभियान

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). कालीनों के शहर भदोही जिले का 29वां स्थापना दिवस (Bhadohi’s 29th foundation day) 30 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा। समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष इश्तियाक डायर ने एक निजी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रेस वार्ता में पूरे कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।

पूर्व नगर अध्यक्ष ने बताया कि स्थापना दिवस पर मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन प्रतिष्ठित कालीन निर्यातक रवि पटौदिया की अध्यक्षता में होगा। उन्होंने बताया कि शाम चार बजे से कार्यक्रम की शुरुआत बिरहा गायकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगी। रात्रि नौ बजे से मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

 41 दुकानों में हुई स्वच्छता की जांच, खाद्य विभाग ने दिया प्रमाण पत्र
ईद-उल-जुहाः मस्जिदों में तय समय पर पढ़ी जाएगी विशेष नमाज़

मशहूर शायर व कवि के नामों की सूची जारी करते बताया कि इस आयोजन में सरवर कमाल झांसी, शेख निजामी जबलपुरी, रामिश दिलावरपुरी, सुल्तान जहां पूरनपुर, सरिता जैन दिल्ली, रेहान हाशमी, बिहारी लाल अंबर, डा. कृष्णा अवतार राही, साबिर जौहरी, अकील नक्शबंदी, गौहर सिकंदरपुरी, शाबान करीमी, तौसीफ कैसियस व फैजान वहीदी आदि तशरीफ ला रहे हैं। मुशायरा एवं कवि सम्मेलन की निजामत कैसर जौनपुरी करेंगे।

पूर्व नगर अध्यक्ष ने यह भी बताया कि एक जुलाई को सपा मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन कार्यक्रम की मध्य रात्रि 12 बजे केक काट कर मनाया जाएगा। इसके अलावा एक जुलाई से सात जुलाई तक पौधरोपण कर जन्मदिन की खुशियां मनाई जाएंगी। प्रेस वार्ता में हाजी अब्दुल सलाम, अयूब अंसारी बाबू उपस्थित रहे।

11 जेलों के अधीक्षकों का तबादला, देर रात जारी की गई तबादला सूची
पूर्व विधायक की 1.2 करोड़ की भूमि कुर्क, अब तक 114.67 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button