पूर्वांचल

ऊंज और दुर्गागंज थाने को मिली हास्टल की सौगात

मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों के रहने के लिए दो थानों पर बनवाए गए हास्टल-बैरक और विवेचना कक्ष का किया वर्चुअल लोकार्पण

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेशभर के विभिन्न जनपदों में पुलिस कर्मियों के लिए आवास, हास्टल, बैरक व अन्य भवनों का लोकार्पण किया। 260 करोड़ की लागत से बनवाए गए इन आवासों में भदोही जनपद को भी हास्टल-बैरक व विवेचना कक्ष की सौगात मिली है। आज मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किए जाने के बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने उद्घाटन किया। 

यह भी पढ़ेंः अभिलेखागार, मालखाना और शस्त्रागार का एसपी ने किया मुआयना

जनपद के थाना ऊंज में 16 कर्मियों के लिए हॉस्टल/बैरक व विवेचना कक्ष और दुर्गागंज में 32 पुलिसकर्मियों के लिए हॉस्टल/बैरक का निर्माण करवाया गया है। आज उक्त दोनों भवनों का वर्चुअल लोकार्पण सीएम द्वारा किया गया। स्थानीय स्तर पर लोकार्पण के दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, एसपी डा. अनिल कुमार ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण भी किया।

यह भी पढ़ेंः  25 अगस्त से बांटा जाएगा निशुल्क खाद्य तेल, चना और नमक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button