पूर्वांचलराज्य

CM के एक क्लिक पर अभिभावकों के खाते में आए ₹1200, बच्चों ने बजाई ताली

भदोही (संजय सिंह). बेसिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले ही योगी सरकार ने 1200 रुपये अभिभावकों के खाते में भेजना शुरू कर दिया है। इस पैसे से बच्चों के लिए ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, बैग, पेन-पेंसिल आदि की खरीद की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा परिषदीय विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में डीबीटी के तहत ₹1200 भेजने का शुभारंभ लखनऊ में किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास खंड ज्ञानपुर के कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर में किया गया। बच्चों और अभिभावकों ने ताली बजाकर डीबीटी का स्वागत किया।

अभिभावकों के खाते में आने वाले ₹1200 से बच्चों के लिए दो सेट यूनिफॉर्म, जूता- मौजा, स्वेटर, बैग, पेन-पेंसिल खरीदा जाता है। सत्र 2024-25 के लिए डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजने की शुरुआत करते हुए सीएम ने कहा, इस पैसे का अभिभावक सदुपयोग कर यूनिफॉर्म,  जूता-मोजा, स्वेटर, बैग, पेन-पेंसिल, कॉपी खरीदने के लिए करें, अन्य किसी कार्य में इसका उपयोग न करें। सुविधा मिलने पर यही बच्चे शिक्षित होकर देश के विकास में अपना योगदान देंगे।

लाइव प्रसारण में बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया। उन्होंने बेसिक शिक्षा के विकास के लिए सभी जिम्मेदारों को पूरी तत्परता से लगने का आह्वान किया। कहा, बेसिक शिक्षा के विकास से ही सबका विकास संभव है।

इस मौके पर कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर के बच्चों के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे। सभी ने सीएम के लाइव प्रसारण को देखा।

शिक्षकों ने सभी अभिभावकों का आह्वान किया कि वह अपने पाल्यों को नियमित समय पर स्कूल भेजें और प्रापर ड्रेस में ही भेजें। डीबीटी के माध्यम से मिलने वाली धनराशि का प्रयोग यूनिफार्म, जूता, बैग खरीद में ही करें। इस अवसर  सुधीर सिंह, मनोज उपाध्याय, तेज बहादुर पाल, मनोज सरोज, प्रधानाध्यापक सद्गुरु प्यारी श्रीवास्तव, मानिकचंद्र यादव, अखिलेश यादव, डा. विमल कुमार मिश्र, शिवम श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव, तृप्ति श्रीवास्तव, ज्योत्सना यादव , रतनलाल,  रंजना कुमारी मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button