भदोही (संजय सिंह). गेहूं बेचने को लेकर हुई एक मामूली सी तकरार में 20 वर्षीय युवा बेटे ने लाठी-डंडा से हमलाकर पिता की जान ले ली। युवा जोश में वह बेटा भूल गया कि किसी समय उसके पिता ने अपने हाथों से उसका लालन-पालन किया था। कंधे पर बिठाया था। मेला भी घुमाया था। उसकी हर ख्वाहिशों को पूरा करने की कोशिश की थी। खैर, इस बदलते समय में रिश्तों में अपनापन कम, स्वार्थ ज्यादा झलकने लगा है।
हत्या का यह सनसनीखेज प्रकरण चौरी थाना क्षेत्र के भदरमपुर गांव का है। सूचना पर पहुंची चौरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। एएसपी, सीओ औराई समेत प्रभारी निरीक्षक चौरी ने घटनास्थल का मुआयना किया। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया।
जानकारी के मुताबिक चौरी क्षेत्र के भदरमनपुर गांव में शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे अमृतलाल (45) पुत्र स्व. जगरनाथ की अपने 20 वर्षीय बेटे लवकुश हरिजन से गेहूं बेचने की बात को लेकर तकरार हो गई। पिता-पुत्र के बीच हो रही तकरार देखते ही देखते खूनी हो गई। आवेश में आकर बेटे ने अमृतलाल के सिर पर डंडे से प्रहार करदिया। इससे अमृतलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बेटे के द्वारी की गई पिता की हत्या को लेकर पूरे क्षेत्र में थू-थू हो रही है। अमृतलाल चौकीदारी कर परिवार की आजीविका चलाते थे।
सीओ औराई ने बताया कि मामूली विवाद में बेटे ने पिता के सिर पर डंडे से प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, साथ ही फील्ड यूनिट टीम ने मौके से साक्ष्य संकलन किया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में मृतक की पत्नी से प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी पुत्र के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी बेटा पुलिस हिरासत में है। पूछताछ की जा रही है।
One Comment