ट्रेन की चपेट में आई वृद्धा की पहचान, समाचार पढ़ जीआरपी के पास पहुंचे परिजन
भदोही (अनंत गुप्ता). शुक्रवार की शाम परसीपुर स्टेशन के समीप प्रतापगढ़ जाने वाली पैसेंजर की चपेट में आई वृद्धा के शव की पहचान हो गई है। शनिवार को अखबार में समाचार पढ़ने के बाद परिजनों ने जीआरपी भदोही से संपर्क किया और फोटो के आधार पर पहचान की। उक्त शव की शिनाख्त होने पर जीआरपी भदोही ने परिजनों को पोस्टमार्टम के निमित्त वाराणसी भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः खाद्य प्रसंस्करणः समूह की महिलाओं को समझाई गईं बारीकियां
यह भी पढ़ेंः बेखौफ चोरों ने हार्डवेयर की दुकान का ताला तोड़ा
यह भी पढ़ेंः विदेशी मुद्रा भंडार में 571 मिलियन डॉलर की आई कमी
बताते चलें कि जंघई-वाराणसी रेलखंड पर शुक्रवार की शाम तकरीबन सात बजे प्रतापगढ़ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई थी। यह हादसा परसीपुर स्टेशन के पूर्वी केबिन पर हुआ था। हादसे की सूचना पर पहुंची जीआरपी भदोही ने शव को अज्ञात में चीरघर वाराणसी भेजा था। उक्त प्रकरण का समाचार आज अखबारों में प्रकाशित हुआ तो परिजन जीआरपी भदोही केपास पहुंचे और फोटो के आधार पर उक्त शव की पहचान की।
जीआरपी भदोही के सब इंस्पेक्टर रजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान दुर्गावती देवी (68) पत्नी स्व. जीतनारायण यादव (निवासी जद्दूपुर (उगापुर), औराई) के रूप में हुई है। दुर्गावती देवी 3-4 दिन पहले अपने छोटे बेटे के पास भदोही आई थी। शुक्रवार को घरवालों को बिना कुछ बताए वह घर से बाहर चली गईं और शाम सात बजे परसीपुर स्टेशन के नजदीक उनका शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया था। राजेश कुमार सिंह के मुताबिक शव की पहचान होने पर परिजनों को वाराणसी चीरघर भेज दिया गया है।
बताते चलें कि दुर्गावती देवी अपने जिस बेटे के घर रहने के लिए भदोही आई थीं, उस स्थान से घटनास्थल की दूरी आठ किलोमीटर के आसपास है।