पूर्वांचल

डीएम ने किया डीघ ब्लाक का निरीक्षण, उर्वरक वितरण की ली जानकारी

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). ‘सुशासन सप्ताहः प्रशासन गांव की ओर’ के क्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने विकास खंड डीघ का औचक निरीक्षण किया और शिकायतें सुनीं।        

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने विकास खंड डीघ कार्यालय पहुंचकर खंड विकास अधिकारी कक्ष के साथ पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका व अभिलेखों का अवलोकन व निरीक्षण किया। इसके साथ ही संबंधित कर्मचारियों से कार्यों की जानकारी ली। एडीओ (कोऑपरेटिव) से डीएपी की उपलब्धता और वितरण का लेखाजोखा जाना।

यह भी पढ़ेंः गोपीगंज थाने पर कमिश्नर और डीआईजी ने सुनी फरियाद

यह भी पढ़ेंः चौरी में बेखौफ चोरों ने हार्डवेयर की दुकान का ताला तोड़ा

स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज के तहत डीएम ने ब्लाक परिसर से निकलने वाले कचरा निस्तारण के सॉलि़ड व प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट का निर्देश दिया। बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम की दिशा में शिकायतकर्ताओं को गुणवत्तापरक व  समयबद्ध संतुष्टिपूर्ण निस्तारण को सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन जनमानस के लिए जितना सरल, सहज व सुलभ बन सकेगा, उतना ही सुशासन साकार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button