पूर्वांचल

समाधान दिवस पर सुनी गई फरियाद, विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर जानी गई जरूरत

जनपद की सभी तहसीलों में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

डीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का किया निरीक्षण

तीनों तहसीलों में आई कुल शिकायतों में 16 का मौके पर निस्तारण

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). शासन के मंशानुरूप शनिवार को जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, साथ ही साथ विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी दी गई और लोगों की जरूरत भी समझी गई। जिलाधिकारी गौरांग राठी की इस अनूठी पहल से जनपोयोगी योजनाओं की जानकारी आसानी से लोगों तक पहुंच सकेगी।

तहसील ज्ञानपुर में जिलाधिकारी गौरांग राठी,  एडीएम शैलेश कुमार मिश्र, एसडीएम अश्वनी पांडेय व एएसपी राजेश भारती ने शिकायतें सुनीं। इसके अलावा तहसील ज्ञानपुर में जिलाधिकारी के निर्देश पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग का कोविड बूस्टर डोज, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, परिवार नियोजन, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के उन्ययन के लिए विविध योजना मिशन शक्ति, राजस्व विभाग का स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में कहा, कुछ ऐसी शिकायतें होती हैं, जो 2-3 विभागों से जुड़ी रहती हैं। समाधान दिवस एक ऐसा अवसर होता है, जहां पर एक ही दिन, एक ही निश्चित समय पर सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित होते है। यह आयोजन इस तरह की शिकायतों के निस्तारण में महती भूमिका अदा कर रहा है। जिलाधिकारी ने निस्तारण की गुणवत्ता परखने के लिए रैंडमली फोन कर फीडबैक प्राप्त करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ेंः जौनपुर, भदोही के तीन लड़के देशभर में घूम-घूम कर रहे थे जालसाजी,  गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः देश की सेना पर कब तक सवाल उठाते रहेंगे राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद

यह भी पढ़ेंः बीएसए ने रखी ‘विद्यांजलि कायाकल्प’ की नींव, जनपदवासियों से की सहयोग की अपील

जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक सप्ताह में निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं। अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। समाधान दिवस में आए ज्यादातर मामले जमीन, राजस्व विवाद, प्रधानमंत्री आवास में अनियमितता, राशन कार्ड से जुड़े रहे। जिलाधिकारी के समक्ष कुल 10 फरियादियों के द्वारा अपनी समस्या बताई गई, जिसमें से चार का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

इसी क्रम में तहसील औराई में उप जिलाधिकारी लालबाबू दुबे द्वारा कुल 47 प्रार्थना पत्रों में सात का निस्तारण, तहसील भदोही में उप जिलाधिकारी डॉ कृपाशंकर पांडेय व अन्य अधिकारियों द्वारा कुल 33 प्रार्थनापत्रों में पांच का निस्तारण किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button