मतदान को लेकर हर आयु वर्ग के मतदाताओं में दिखा उत्साह
भदोही (संजय सिंह). 25 मई को जिले की लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान में हर आयु वर्ग के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। वयोवृद्ध मतदाताओं व 40 फीसद से अधिक दिव्यांगों को घर से मतदान की सुविधा देने के बावजूद तमाम ऐसे मतदाता भी रहे, जो चारपाई पर या फिर व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे।
दिनभर चले मतदान में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला। 101 साल की दिलरागी देवी ने अपने पोलिंग सेंटर पर पहुंचकर मतदान किया। वह व्हीलचेयर पर मतदान करने आई थीं।
इसी तरह 95 साल की फूलपत्ती देवी को उनके परिजन शाम 6 बजे से उच्च प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर (कंपोजिट विद्यालय) लेकर मतदान कराने पहुंचे। जहां मतदान कर्मियों ने उनको वोट देने के इस जोश को नमन किया। फूलपत्ती के बेटे जिलाजीत यादव ने बताया कि अस्वस्थ होने और भीषण गर्मी के बाद भी उनकी मां वोट डालने की जिद पर अड़ी रहीं, इसवजह से उन्हे चारपाई पर लेकर आना पड़ा, जहां उन्होंने वोट देकर परिजनों समेत मतदान कर्मियों को भी आशीर्वाद दिया।