पूर्वांचल
नवजीवन हॉस्पिटलः नर्सिंग के प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र
भदोही. नवजीवन हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर राम रायपुर के प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। हेल्थ केयर सेक्टर के नर्सिंग कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं को नपा चेयरमैन नरगिश अंसारी के पति अतहर अंसारी ने सर्टिफिकेट देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर मंजुलता सिंह पटेल ने लौह पुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल का चित्र सम्मान स्वरुप भेंट कर अतहर अंसारी का स्वागत किया, साथ ही डा. रूद्र प्रकाश पटेल ने अंगवस्त्र भेंट किया। इस अवसर पर डा. एसपी पटेल, उत्कर्ष पटेल डा. आयुष पटेल, डा. अंकित पटेल, जीतेंद्र पटेल, लल्लू राठौर, दिगंबर पटेल, दिनेश पटेल मौजूद रहे।
भदोही में आकर फंसे तस्कर, पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी एक करोड़ रुपये की शराब |
नाबालिग से बलात्कार के आरोपी के घर कुर्की की तैयारी, नोटिस चस्पा |