भदोही (राजकुमार सरोज). दुर्गागंज बाजार से प्रयागराज को जान वाले मार्ग पर स्थित नहर पुलिया पर सोमवार को एक हादसा हो गया। बताया जाता है कि नहर की रेलिंग विहीन जर्जर पुलिया से एक डंपर गुजर रहा था, जैसे ही डंपर पुलिया पर पहुंचा, असंतुलित होकर नहर में पलट गया।
नहर में डंपर के पलटने पर हुई आवाज के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और प्रयास कर चालक को बाहर निकाला। यह हादसा आज भोर में हुआ।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को सिर्फ वोट के समय इस क्षेत्र और यहां के लोगों की याद आती है और वोट लेने के बाद सभी गायब हो जाते हैं। जिस रास्ते पर डंपर पलटा है, वह प्रयागराज जाने का एकमात्र शॉर्टकट रास्ता है। इस मार्ग पर मालवाहक समेत दुर्गागंज बाजार से प्रयागराज की तरफ जाने वाली सवारी गाड़ियां भी चलती हैं।
जिस पुलिया पर यह हादसा हुआ है, वह पुलिया पिछले पांचवर्ष से जर्जर पड़ी है। इस पर रेलिंग भी नहीं है। क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति न जानने वाले लोग वाहन समेत नहर में चले जाते हैं। आए दिन मालवाहक, सवारी वाहन तो कभी बाइक व साइकिल सवार नहर में गिरकर घायल हो रहे हैं। दुर्गागंज बाजार वासियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस नहर पर बनी पुलिया का चौड़ीकरण किया जाए, साथ ही इसकी रेलिंग बनवाई जाए, ताकि रात-बिरात होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।