पूर्वांचल
नगर पंंचायत सुरियावांः भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसिया ने किया जनसंपर्क
भदोही. नगर पंचायत सुरियावां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनय चौरसिया ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ कस्बे के विभिन्न मोहल्लों का पैदल भ्रमण कर मतदाताओं से संपर्क किया और कस्बे के सर्वांगीण विकास के लिए सहयोग की अपील की।
नगर पंचायत सुरियावां के चौक बाजार, नयागंज, नेतानगर समेत अन्य मोहल्लों में भ्रमण के दौरान विनय चौरसिया ने हर किसी से मुलाकात की और कुशलक्षेम पूछने के साथ-साथ मतदान की अपील की। विनय चौरसिया ने कहा कि सुरियावां कस्बे के विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है। कस्बावासियों के संपूर्ण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई आदि के लिए सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
विनय चौरसिया के साथ उनके भाइयों सुदर्शन चौरसिया, पवन चौरसिया और अजय चौरसिया भी जनसंपर्क में हिस्सा लिया और अपने भाई के लिए कस्बावासियों से मतदान की अपील की।