विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवसः अवसाद, नशा और मोबाइल एडिक्शन के दुष्परिणामों पर चर्चा
जागरुकता को निकाली गई रैली, जिला अस्पताल में संगोष्ठी का आयोजन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). 10 अक्टूबर, विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) के मौके पर जन-जागरुकता को रैली निकाली गई। गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के फायदे गिनाए गए। विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज, ज्ञानपुर में मानसिक स्वास्थ्य रैली को सीएमओ डा. एसके चक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, साथ ही बच्चों को मानसिक रोग से बचने का उपाय भी बताया।
महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय पहुंचकर रैली का समापन किया गया। इसके पश्चात संगोष्ठी हुई, जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया गया। मनोचिकित्सक डा. मालविका पांडेय ने विस्तार से सभी मानसिक रोगों जिनमें अवसाद, चिंता, नींद, मिर्गी, याददाश्त, नशा, मोबाइल एडिक्शन के बारे में चर्चा की और इसके लक्षणों से अवगत कराते हुए उपाय पर भी प्रकाश डाला।
समूह गान प्रतियोगिता में अनुराग पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी अव्वल |
27 अक्टूबर को कमिश्नर की अध्यक्षता लगेगी पेंशन अदालत, 12 तक करें आवेदन |
World Mental Health Day के मौके पर जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ (महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय, ज्ञानपुर) के नैदानिक मनोवैज्ञानिक डा. अशोक परासर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के मनोवैज्ञानिक उपचार पर चर्चा की। मनोचिकित्सकीय सामाजिक कार्यकर्ता डा. शांति ने मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ एवं मनकक्ष द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं से अवगत, साथ ही साथ टेली मानस टोल फ्री नंबर-14416 एवं मनकक्ष हेल्पलाइन नंबर-9118570599 पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर डा. संजय शर्मा, डा. आशुतोष, डा. प्रदीप कुमार, डा. धीरज प्रकाश, सोनी, शिवचंद्र यादव, अजीत प्रकाश, शिवकुमार, अंबुज दुबे एवं हॉस्पिटल स्टॉफ उपस्थित रहा।
सड़क चौड़ीकरण के विरोध में पीडीए का घेराव, 12 मीटर चौड़ाई का विरोध |
याद किए गए मुलायम सिंह यादव, प्रथम पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि |