पूर्वांचल

गोपीगंज थाने पर कमिश्नर और डीआईजी ने सुनी फरियाद

137 मामलों में 37 मामलों का मौके पर किया गया निस्तारण

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मंडलायुक्त (Commissioner) मुथु कुमार स्वामी और डीआईजी (DIG) आरपी सिंह ने शनिवार को गोपीगंज थाने पर दूरदराज से आए लोगों की फरियाद सुनी। अधिकारी द्वय ने शिकायतों के निस्तारण के क्रम में राजस्व के मामलों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण के लिए कहा। मंडलायुक्त ने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि फरियादी एक ही शिकायत को लेकर बार-बार इस दफ्तर से उस दफ्तर तक भटकता रहता है। इसलिए शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः सिखाने और पढ़ाने का बेहतरीन माध्यम है टीएलएमः शैलपति यादव

यह भी पढ़ेंः वृद्धा की पहचान, समाचार पढ़ जीआरपी के पास पहुंचे परिजन

यह भी पढ़ेंः शौचालय से निकलते ही नकाबपोश बदमाशों ने नवविवाहिता को दबोचा

शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए कमिश्नर और डीआईजी ने डीएम और एसपी को भी निर्देशित किया। गोपीगंज में शिकायतों की सुनवाई केदौरान एडीएम शैलेंद्र सिंह, एसडीएम और सीओ प्रभात राय मौजूद रहे।

इसी क्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी और एसपी डा. अनिल कुमार ने और एएसपी राजेश भारती और एसडीएम औराई ने औराई थाने पर शिकायतों की सुनवाई की। थाना समाधान दिवस के दौरान समस्त थानों पर प्राप्त कुल-137 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें से 37 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया और 39 मामलों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम भेजी गई। जबकि अवशेष के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button