पूर्वांचल

पाकिस्तान में फंसे नीरज की वापसी को किया जाएगा हर संभव प्रयासः राजेश भारती

भदोही. पाकिस्तान में फंसे नीरज बिंद की वापसी  को हर संभव प्रयास किया जाएगा। भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय से अतिशीघ्र पत्राचार किया जाएगा, ताकि नीरज की रिहाई अतिशीघ्र करवाई जा सके। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि जनपद के भटेवरा निवासी नीरज बिंद के पिता उदयराज बिंद ने मुलाकात कर इस मामले की जानकारी दी है।

एएसपी ने बताया कि अभी तक की जानकारी के मुताबिक नीरज बिंद समेत कुल आठ लोगों को  उस समय पाकिस्तानी कोस्ट गार्ड के द्वारा पकड़ लिया गया था, जब वह गुजरात में मछली पकड़ने के दौरान भारतीय सीमा से निकलकर पाकिस्तान की समुद्री सीमा में चले गए थे। इस मामले में भारत सरकार व दूतावास के जरिए नीरज की वापसी को हर संभव प्रयास किया जाएगा।

गैंगस्टर सतीश मिश्र का 5.8 लाख रुपये का जेवरात कुर्क, गिरफ्तारी के दौरान हुई थी बरामदगी
सुरियावां में बीमार बनाने का पूरा इंतजामः पीने को मिल रहा ‘नाली’ का पानी

बताते चलें कि जिले का भटेवरा (Bhatewara) निवासी 22 वर्षीय नीरज बिंद (Neeraj Bind) पिछले डेढ़ बरस से पाकिस्तानी जेल में कैद है। गुजरात में मछली पकड़ने के दौरान नीरज बिंद समेत आठ लोगों की नाव भारतीय सीमा से निकलकर पाकिस्तान की सीमा में चली गई थी इसी दौरान नाव सवार सभी लोगों को पाकिस्तानी कोस्ट गार्ड ने पकड़ लिया।

नीरज बिंद के पिता उदयराज के मुताबिक उनका बड़ा बेटा नीरज बिंद  आठ फरवरी, 2022 को कुछ रिश्तेदारों के साथ रोजी-रोटी के सिलसिले में गुजरात गया था। नीरज गुजरात में नाव चलाने का काम करता था। इसी बीच कार्य के दौरान एक दिन वह आठ लोगों के साथ मछली पकड़ने के लिए समुद्र में गया था, जहां अज्ञानतावश उसकी नाव पाकिस्तान की समुद्री सीमा में चली गई और नाव सवार सभी आठ लोगों को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया।

कोटेश्वर महादेव घाट पर MNNIT के दो छात्र गंगा में डूबे, तलाश जारी
जीएसटी सत्यापन से कोई तकलीफ नहीं, पर सम्मान का भी रखें ध्यान
आधी रात कास्मेटिक की दुकान में लगी आग, दो घंटे तक निकलती रहीं लपटें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button