पूर्वांचल

HT line के तार से महिला का गला कटा, लकड़ी के सहारे दौड़ रहा जानलेवा तार

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विद्युत विभाग की जिम्मेदारी जितनी ज्यादा है, उतनी ही ज्यादा लापरवाही इस विभाग में भरी पड़ी है। कहीं तार ढीले हैं तो कहीं पोल टूटकर टेढ़ा हो गया है। तो कहीं 11 हजार वोल्ट की लाइन लकड़ी के सहारे दौड़ाई गई है। विभाग की इस लापरवाही और मनमानी का खामियाजा आए दिन आम आदमी को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। इसी तरह के एक हादसे में सोमवार को एक महिला की मौत हो गई। यह हादसा जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप गई। तार पर गिरी महिला का गला कट गया।

बताया जाता है कि सारीपुर में एचटी लाइन के पोल में लगा लकड़ी का क्रास टूट गया, जिससे विद्युत तार जमीन तक झूल गया। तार जमीन से बमुश्किल डेढ़-दो फीट ऊपर झूल रहा है। इसी दौरान औराई थाना क्षेत्र के बाबूसराय की रहने वाली कुसुम देवी (53) पत्नी स्व. सुरेंद्र पाठक खेत की तरफ से गुजरी और अनजाने में वह जमीन के करीब लटक रहे एचटी लाइन के तार की चपेट में आ गई। जोरदार झटका लगते ही वह पेट के बल गिर पड़ी और तार उसके गले से चिपक गया।

19 जुलाई को मिलेगा ड्रेस और स्कूल बैग का पैसा, योजनाओं का होगा लोकार्पण
Abhishek Bachchan के प्रयागराज से चुनाव लड़ने का कोई प्रस्ताव नहीः रवींद्र यादव

तार के गले से चिपकते ही जोरदार चिंगारी निकली और कुसुम देवी का गला कट गया। हादसे की जानकारी होते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े। विद्युत विभाग को सूचना दी गई। आरोपित है कि सूचना देने के दो घंटे बाद तक विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। लोगों ने जैसे-तैसे बिजली कटवाई और महिला का शव मौके से हटवाया।

विद्युत विभाग की लापरवाही से आज एक घर में मातम पसर गया। बताया जाता है कि मृतका कुसुम देवी के पति सुरेंद्र पाठक का आठ वर्ष पूर्व निधन हो गया था। वह अपने इकलौते बेटे के साथ रहती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button