पूर्वांचल

निपुण उत्सवः घर से लेकर स्कूल तक बच्चों को ‘निपुण’ बनाने की दिशा में बढ़े कदम

स्कूल के अलावा घर में पढ़ाई के निमित्त की जाने वाली गतिविधियों की दी गई जानकारी

छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीण बच्चों और जागरुक अभिभावकों को किया गया सम्मानित

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को हर विधा में निपुण बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे निपुण भारत मिशन के तहत बुधवार को समूचे जनपद में निपुण उत्सव का आयोजन किया गया। निपुण भारत योजना का मुख्य उद्देश्य आधारभूत साक्षरता और सांख्यात्मक ज्ञान का विकास करना है। इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय भगवास में निपुण उत्सव का आयोजन अभिभावकों, ग्रामीणों की मौजूदगी में किया गया। उत्सव की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालमणि यादव ने की।

निपुण उत्सव का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि ने किया। शिक्षक विवेक श्रीवास्तव ने निपुण मिशन के तहत आयोजित निपुण उत्सव के आयोजन पर प्रकाश डाला और शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं अभिभावकों ने निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सहयोग की अपील की। विवेक श्रीवास्तव ने अभिभावकों का आह्वान किया कि वह प्रत्येक बच्चे की प्रतिदिन स्कूल भेजें। अभिभावकों को निपुण लक्ष्य एप, दीक्षा एप, रीड एलांग एप की उपयोगिता और महत्व के बारे में बताते हुए उनके फोन में एप इंस्टॉल कर उसके प्रयोग को समझाया गया। विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि नवीन शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है। इसलिए सभी अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन स्कूल में कराएं।

मेधावी बच्चों को सम्मान संग मिला इनामः शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण दो बच्चों को माला पहनाकर मिठाई खिलाई और पुरस्कृत किया। इसके पश्चात विद्यालय में निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके बच्चों एवं अधिकतम उपस्थित वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया। अध्यक्ष एवं अभिभावकों द्वारा विद्यालय में बच्चों के द्वारा लगाए गए निपुण टीएलएम स्टाल, पुस्तकालय, रीडिंग कॉर्नर, बिग बुक का बारी-बारी से सूक्ष्म अवलोकन कर खुशी जताई गई।

कविता व कहानी के माध्यम से शिक्षक विवेक श्रीवास्तव द्वारा सबको जागरूक किया गया। उन्होंने शासन की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं जैसे पुस्तक, ड्रेस, बैग, जूता -मोजा, स्वेटर, एमडीएम, दूध, फल आदि के बारे में भी अभिभावकों को बताया।

 National Highway-2 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सगे भाइयों की मौत
KP College से रवाना की गईं पोलिंग पार्टियां, 15 लाख मतदाता करेंगे मतदान

अभिभावकों को दिलाई गई निपुण शपथः इसके अलावा अभिभावकों से छात्रों के साथ घर पर की जा सकने वाली गतिविधियों एवं विभिन्न छात्रवृत्ति परीक्षाओं के बारे में भी अभिभावकों से चर्चा की गई। ग्रामसभा के सक्रिय अभिभावकों के उत्साहवर्धन के लिए माल्यार्पण कर उनका भी स्वागत किया गया और उत्सव में उपस्थित सभी लोगों ने निपुण शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर भोलानाथ यादव, रमेश यादव, संतोष यादव, शिवपति यादव, जयशंकर यादव, प्रकाश इत्यादि अभिभावक व गंगासागर, सुरेंद्र प्रकाश मौर्य, अनिरुद्ध, तेज बहादुर सिंह, मंजू, खुर्शीदा, अंजली, सुनीता, गुलशन, ज्योति पाल इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विवेक श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button