जांच के लिए लैब भेजा गया पांच स्कूलों का मिड डे मील, सुरक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बाजारों में खाद्य पदार्थों की मिलावट की जांच करने वाली टीम ने बुधवार को जनपद के पांच परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील की जांच की। इस दौरान संदेह उत्पन्न होने पर पांच स्कूलों से मिड डे मील का नमूना जांच के लिए एकत्र किया गया। एकत्र किया गया नमूना जांच के लिए शासकीय प्रयोगशाला आगरा लैब भेज दिया गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करवाए जाने के उद्देश्य से भदोही नगर के पांच प्राथमिक विद्यालयों के भोजन की जांच की गई। उन्होंने उन विद्यालयों से नमूना लेकर जांच के लिए शासकीय प्रयोगशाला आगरा के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः कुत्तों के हमले में 20 चीतल और एक चिंकारा की मौत, केस दर्ज
यह भी पढ़ेंः Covid-19: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 188 नये केस
यह भी पढ़ेंः ठेकेदार के कहने पर सोपासास और सैनिटाइजर पिला रहा था सेल्समैन
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ने प्राथमिक विद्यालय बाजार सलावत खां, प्राथमिक विद्यालय भदोही, पूर्व माध्यमिक विद्यालय फत्तुपुर, प्राथमिक विद्यालय चकसैफ व प्राथमिक विद्यालय ठकुरा के एमडीएम की जांच के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने एमडीएम की जांच की और नमूना भी लिया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि सभी विद्यालयों के खाद्य नमूने को जांच के लिए लिया गया है। खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला आगरा से रिपोर्ट आने पर अगर जिन विद्यालयों का नमूना फेल हुआ तो इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कर्मचारी रविकुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।