साकार हो रहा सपना, भदोही में होगा एल्युमिनियम केबल और कंडक्टर का उत्पादन
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटः ट्रीमार्क बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड का डीएम ने किया शुभारंभ
सभी समझौतों को धरातल पर उतारने की दिशा में शासन-प्रशासन तत्परः गौरांग राठी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). प्रदेश सरकार द्वारा फरवरी में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जनपदीय समिट में आए निवेशकों के निवेश उद्यम अब साकार हो रहे हैं। गुरुवार को निदेशक महेंद्र पांडेय व मलखान सिंह द्वारा जीटी रोड नटवा पर स्थापित की गई मेसर्स ट्रीमार्क बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड का जिलाधिकारी गौरांग राठी ने विधिवत पूजन-अर्चन कर उद्घाटन किया।
जनपदीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के तहत शुभारंभ निवेश 9.96 करोड़ का इंटेंट फाइल किया गया था। निदेशक महेंद्र पांडेय व मलखान सिंह ने बताया कि उद्यम के शुरुआत होने से 100 स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। यह इकाई एल्युमिनियम केबल और कंडक्टर (cable and conductor) का उत्पादन करेगी।
यह संकल्प निभाना है-हर एक बूंद बचाना हैः 16 से 22 जुलाई तक मनेगा भूजल सप्ताह |
सर्टिफिकेट नहीं देना था तो विकलांग बच्चों को क्यों बुलाया? स्वास्थ्य विभाग मौन |
जिलाधिकारी ने संयंत्रों की कार्य प्रणाली को समझते हुए तैयार होने वाले उत्पादों व विक्रय की भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए सभी समझौतों को धरातल पर साकार कर शुभारंभ करने की दिशा में शासन-प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य निष्पादन किया जा रहा है। सभी निवेशकों को आधारभूत सुविधाओं सहित शासकीय व प्रशासकीय सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।
उपायुक्त उद्योग उमेशचंद्र वर्मा ने बताया कि इस इकाई का चयन प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए भी किया गया है। इस इकाई के शुरुआत होने से जनपद के आर्थिक आयामों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इस मौके पर तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति सहित उद्यमी के परिवारजन, स्थानीय जनता जनार्दन उपस्थित रहे।
भाकियू का धरना टंडन वन में जारी, सीएम से मिलने जा रहे किसानों को प्रशासन ने रोका |
प्रतियोगी छात्रों को डीआईओ ने पढ़ाया इतिहासः कहा- मेहनत का कोई तोड़ नहीं |