स्कूल-कालेज के 100 मीटर की परिधि में नहीं बिकेंगे तंबाकू व इससे बने उत्पाद, टीम गठित
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट में हुई वर्कशाप में सीएमओ डा. संतोष कुमार चक, एसीएमओ डा. बीएन सिंह ने भी सहभागिता की।
सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि सिगरेट और तंबाकू उत्पाद, विज्ञापन प्रतिषेध एवं व्यापार, वाणिज्य, उत्पादन और वितरण का विनिमयन अधिनियम (कोत्पा 2003) के प्रवर्तन के लिए जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय इन्फोर्समेंट स्क्वायड टीम का गठन कर दिया गया है। उक्त अधिनियम के तहत धारा-4 में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध है। जैसे- सभागार, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, प्रतीक्षालय, मनोरंजन केंद्र, रेस्टोरेंट, शासकीय कार्यालय, न्याय परिसर, शिक्षा संस्थान, पुस्तकालय, लोक परिवहन आदि धूम्रपान निषेध क्षेत्र में आते हैं। इन सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध क्षेत्र की सूचना लगाया जाना अनिवार्य है।
संघर्ष और शहादत के बाद मिले अधिकारों को छीन रहीं सरकारेः कमल उसरी |
उपलब्धियों के बखान और ‘नये सपनों’ के साथ ‘विकास प्रदर्शनी’ का समापन |
धारा-6 अ में 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति के द्वारा तंबाकू बेचना प्रतिबंधित है। धारा-6 ब शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज की परिधि में तंबाकू बेचना प्रतिबंधित है। इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। इसके लिए स्कूल परिसर की बाउंड्रीवाल पर प्रबंधक अथवा प्रभारी द्वारा चेतावनी बोर्ड, सार्वजनिक स्थान के प्रवेश द्वार पर और एक बोर्ड अंदर मुख्य स्थान पर प्रदर्शित किया जाए।
सीएमओ ने बताया कि उक्त अधिनियम का अनुपालन कराने के लिए संयुक्त रूप से टीमों का गठन कर लिया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्र में कड़ाई से नियमों का पालन करवाएंगी।
मेसर्स एमएस इंटरप्राइजेज में लगा ताला, दो दर्जन खाद्य पदार्थ भेजे गए लैब |
आधी रात भाजपा कार्यकर्ता की गाड़ी के सामने खड़े हो गए असलहाधारी |
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय इन्फोर्समेंट स्क्वायड टीम में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा संयोजक सदस्य की भूमिका में व अन्य सदस्यगण. नगर स्वास्थ्य अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य खाद्य निरीक्षक शामिल हैं। वहीं ब्लाक स्तरीय इन्फोर्समेंट स्क्वायड टीम में बीडीओ अध्यक्ष, एक्साइज एंड टैक्स इंस्पेक्टर, प्रभारी चिकित्साधिकारी, थानाध्यक्ष सदस्य के रूप में नामित हैं।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने उक्त के संबंध में प्रभावी जांच के साथ-साथ जनमानस को जागरुक करते रहने का आदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विभिन्न पदोंपर तैनात लोग भी इस पर विशेष ध्यान दें। बैठक में क्षेत्राधिकारी डा. उमेश्वर प्रभात सिंह, जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार, इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार यादव, चंद्रदेव राम मौजूद रहे।