अवधताज़ा खबरपश्चिमांचलपूर्वांचलबुंदेलखंडराज्य

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजनाः UP में 18 लाख लोगों ने किया आवेदन

अयोध्या के साथ नगर निगमों को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने पर जोर, प्रदेश में अनपरा, हरदुआगंज, ओबरा, पारीछा और जवाहरपुर चल रहीं 22 थर्मल परियोजनाएं

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग के साथ बैठक कर विभागीय समीक्षा की। सरकारी आवास पर हुई बैठक में बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, बीते सात सालों में हर घर को निर्बाध बिजली दी गई। बिना किसी भेदभाव, वीआईपी कल्चर के हर गांव-मजरे तक बिजली पहुंचाई जा रही है।

इस बार भीषण गर्मी के बीच आम जन की सुविधा के लिए अतिरिक्त प्रयास करते हुए 15 मार्च से 30 जून तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की गई। विभिन्न हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के अलावा आज प्रदेश में अनपरा, हरदुआगंज, ओबरा, पारीछा और जवाहरपुर में 22 थर्मल परियोजनाएं सफलतापूर्वक चल रही हैं। कह कि घाटमपुर, पनकी, ओबरा-सी और जवाहरपुर में निर्माणाधीन इकाइयों का कार्य तेजी के साथ पूरा करा किया जाए।

सीएम ने कहा, बिजली की मांग में तेजी से बढ़ी है। वर्ष 2018-19 में एक दिन में सर्वाधिक 20,062 मेगावॉट की मांग रही, जो इस सत्र में 13 जून को 30618 मेगावॉट तक पहुंच गई थी। मांग के सापेक्ष बिजली की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हर घर बिजली-निर्बाध बिजली’ के संकल्प की पूर्ति में विद्युत पारेषण तंत्र को और बेहतर किया जाना आवश्यक है। नये सब स्टेशन स्थापित करने से पूर्व वहां की आवश्यकता का अवश्य अध्ययन किया जाए। अगले पांच वर्षों की आवश्यकता के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित करते हुए नये सब स्टेशन की स्थापना कराई जाए।

गांवों और नगरीय क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर खराब होने पर अविलंब सुधार किया जाए। ट्रांसफार्मर की मरम्मत करने वाली एजेंसियों के कार्यों का भी अवलोकन किया जाए। टोल फ्री नंबर/हेल्पलाइन पर आने वाली हर कॉल अटेंड की जाए। प्रत्येक उपभोक्ता की समस्या का यथोचित समाधान किया जाए। बिजली कनेक्शन चार्ज तय करने को लेकर प्रायः लोगों में असंतुष्टि देखी गई है। इसमें एकरूपता लाने के लिए नियमों में सुधार किया जाए। अनावश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज को कम किया जाए। आम जन की सुविधा और सहूलियत को प्राथमिकता प्रदान की जाए।

उपभोक्ताओं को समय से दें सही बिल

समय पर सही बिल की उपलब्धता, सभी उपभोक्ताओं से बिल की राशि का संग्रह करना, पावर कॉर्पोरेशन के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। प्रत्येक दशा में उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ओवरबिलिंग और लेट बिलिंग से उपभोक्ता को परेशानी होती है। उसके मन में निराशा का भाव उत्पन्न होता है। वह बिल जमा करने के प्रति उत्साहित नहीं होता। उपभोक्ताओं से संवाद बनाने के लिए डिस्कॉम से लेकर फीडर तक सभी अधिकारियों को ठोस प्रयास करना होगा।

नियोजित प्रयासों से लाइन लॉस में लगातार कमी आ रही है। बिजली चोरी को रोकने को प्रयास किए जाएं। मीटर रीडर के काम की मॉनीटरिंग की जाए। बिजली मीटर की जांच अथवा बकाया बिल के नाम पर किसी उपभोक्ता का उत्पीड़न न किया जाए। प्रत्येक उपभोक्ता के साथ हमारा सद्भावनापूर्ण व्यवहार होना चाहिए।

पीएम सूर्यघर योजना में दिख रहा उत्साह

मुख्यमंत्री ने बताया पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रति लोगों में उत्साह है। इस योजना से जुड़ने के लिए अब तक 18 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। अधिकाधिक लोगों तक इस योजना को पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। अयोध्या के साथ-साथ सभी नगर निगमों को ’सोलर सिटी’ के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।

जनपद झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, चित्रकूट और जालौन में प्रस्तावित सोलर पार्क के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए। जैव ऊर्जा नीति के अनुरूप, सीबीजी, बायो कोल और बायो डीजल प्लांट की स्थापना की कार्यवाही को भी तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाए। बैठक में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button