पूर्वांचल

परिषदीय विद्यालयों में मिल रही गुणवत्तापरक शिक्षा, बदला माहौलः बीईओ

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विकास खंड ज्ञानपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर देहात के बच्चों ने बुधवार को जागरुकता रैली निकाली। स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग जागरुकता अभियान की रैली के जरिए बच्चों ने अभिभावकों को शिक्षा और संचारी रोगों से बचने का आह्वान किया। रैली में शामिल बच्चों ने गगनभेदी नारे लगाए। रैली का शुभारंभ बीईओ ज्ञानपुर ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में प्रधानपति प्रभात मालवीय, नोडल शिक्षक प्रतीक मालवीय भी  मौजूद रहे।

जागरुकता रैलीः ‘मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल चलकर नाम लिखवाओ’
माफिया विजय मिश्र के चेले सुरेश केसरवानी का दो मंजिला भवन कुर्क
गो हत्या में वांछित चल रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक वारंटी भी धराया

खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा, अभिभावक बच्चों को प्रत्येक दिन विद्यालय भेजें ताकि बच्चों का शैक्षिक उन्नयन हो सके। परिषदीय विद्यालयों में निशुल्क पाठ्य पुस्तक, पौष्टिक भोजन एवं पठन पाठन की अच्छी सुविधाएं दी जा रही हैं। परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी अब कान्वेंट स्तर के बच्चों को टक्कर दे रहे हैं। नोडल संकुल प्रतीक मालवीय ने कहा कि एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित होने न पाए और कोई भी बच्चा किसी संचारी रोग की चपेट में ना आने पाए।

यह रैली ड्रम एवं बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। रैली में शामिल बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा विभिन्न नारे जैसे- ‘घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ’, ‘बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार  दो’, कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार और मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखवाओ लगाए गए। स्कूल से शुरू हुई यह रैली संपूर्ण ग्राम में घूमकर दुर्गागंज मार्ग से नथईपुर तिराहे तक घूमी। रैली के दौरान अभिभावकों एवं ग्रामवासियों से बच्चों को रोजाना स्कूल भेजने और संचारी रोगों से बचाव की अपील की गई। इस रैली में प्रधानाध्यापिका अनीता मालवीय, सहायक अध्यापिका रेखा रानी, भानु प्रकाश, पूनम श्रीवास्तव, वैशाली मौर्य, अर्चना, हर्षिता मालवीय, मनसा देवी शामिल रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button