लायंस क्लब के रक्तदान शिविर में एकत्र हुआ 21 यूनिट ब्लड
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). लायंस क्लब ज्ञानपुर के बैनर तले शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 38 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया था, जिसके सापेक्ष 21 लोगों ने रक्तदान किया।
कृष्ण कोचिंग इंस्टीट्यूट (प्रोफेसर्स कॉलोनी) में लायंस क्लब ज्ञानपुर का रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता को चरितार्थ किया। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर कोचिंग के छात्रों ने बढ़- चढ़कर रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण कराया। सभी को लायंस इंटरनेशनल का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। रक्तदान का संपन्न कराने में जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर के ब्लड बैंक टीम मौजूद रही।
यह भी पढ़ेंः व्यापार संगठन गोपीगंजः जीतेंद्र गुप्ता अध्यक्ष और महावीर बने जिला उपाध्यक्ष
कार्यक्रम में विशेष रूप से आईं संस्कार भारती की अध्यक्षा प्रतिमा शर्मा को लायंस सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। लॉयन प्रभात अंबष्टकों भी शिविर आयोजित करने के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष लॉयन आनंद कुमार गुप्ता, सचिव लॉयन आनंद प्रकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष लॉयन अभय श्रीवास्तव, लॉयन हरेंद्र प्रताप सिंह, लॉयन अरविंद भट्टाचार्य, लॉयन अजीता प्रसाद पांडेय, लॉयन अब्दुल वाहिद अंसारी, लॉयन सुनील उपाध्याय, लॉयन कमल कुमार मौजूद रहे।