भदोही (संजय मिश्र). कोइरौना थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई मारपीट में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए चीरघर भेजा और आगे की विधिक कार्यवाही की।
मारपीट का यह प्रकरण कोइरौना थाना क्षेत्र के दस्युपुर गांव का है। जहां पर सप्ताहभर पूर्व दो व्यक्तियों के बीच हुई मारपीट में विनय कुमार शर्मा (35) पुत्र स्व. साधु शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज हुआ।
बताया गया है कि विनय शर्मा और शेषमणि विश्वकर्मा के बीच बीते छह जून को मारपीट हुई थी, जिसमें विनय के सिर में गहरी चोट लग गई थी। उपचार कराने के बाद विनय घर आ गया था। शनिवार की सुबह मृतक की पत्नी देवी विश्वकर्मा और उसके देवर आशीष कोइरौना थाने पहुंचे और शेषमणि विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कोइरौना पुलिस मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
One Comment