अतिक्रमण के नाम पर मामूली व बेहद गरीब लोगों को भूमाफिया न बनाएं
भदोही (संजय सिंह). जिलाधिकारी विशाल सिंह ने मंगलवार को भूमि पुनर्ग्रहण के कार्योँ की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में सभी विभागाध्यक्षों से प्रगति की जानकारी ली गई। शिकायतों के संदर्भ में अपर जिलाधिकारी वीरेंद्र मौर्य ने संबंधित एसडीएम व सीओ को अविलंब मुआयना कर सरकारी भूमिको कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया।
सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया की तहसीलों में उपस्थित भू-माफियाओं की पुरानी व नई सूची में उन पर दर्ज एफआईआर व उनके विरूद्ध की गई कार्यवाही से व अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
एडीएम ने कहा, एमबीएमपी डी-2 में अवैध कब्जे से अवमुक्त भूमि का समुचित प्रयोग कराया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि भू-माफियाओं द्वारा फिर से कब्जा न किया जाए। अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि का उपयोग किस रूप में किया जा रहा है, का पूर्ण विस्तृत डाटा सूचना पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
तहसील स्तरीय गठित एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक में चिन्हित भू-माफियाओं की अद्यावधिक रिपोर्ट एबीएम-पी प्रारूप पर दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए, साथ ही भू-मॉफियाओं के प्रत्येक मामले की समीक्षा की जाए और गरीब और असहाय व्यक्तियों को मामूली अतिक्रमण के नाम पर भू-माफिया के रूप में चिन्हित न किया जाए।
राजकीय आस्थान की भूमि को रजिस्टर संख्या-34 से सत्यापन कराते हुए चिन्हित किया जाए इन भूमि पर अतिक्रमण होने की दशा में अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जनपद में तालाबों एवं अन्य वाटर बॉडीज पर हुए अवैध कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
बैठक में विभिन्न खंड विकास अधिकारियों द्वारा आरआरसी व ग्रामीण आवास के लिए चिन्हित भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पाए जाने पर एडीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए टीम बनाकर भूमि को कब्जामुक्त कराने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीएम भानसिंह, बरखा सिंह,तहसीलदार संजय कुमार, अजय सिंह, सुनील कुमार मौजूद रहे।