Jammu-Kashmir: BJP को JKN से 2.21 फीसद ज्यादा वोट, 0.52% वोट पाकर केजरीवाल भी जीते
The live ink desk. एक दशक बाद हुए जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएन) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जेकेएन को कुल 42 सीटों पर जीत मिली है। हालांकि, इस चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकीं महबूबा मुफ्ती की बेटी चुनाव हार गई है।
जम्मू-कश्मीर में वोट शेयर की बात करें तो सबसे अधिक सीटें जीतने वाली जेकेएन पार्टी को कुल मतदान का 23.43 फीसद वोट मिला है तो दूसरे नंबर पर 29 सीट जीतने वाली भाजपा को जेकेएन से ज्यादा वोट मिले हैं। भाजपा को इस चुनाव में कुल 25.64 फीसद वोट मिला है। यह प्रमुख पार्टी जेकेएन से 2.21 फीसद ज्यादा है।
छह सीटें जीतकर तीसरे नंबर की पार्टी बनी कांग्रेस को 11.97 फीसद वोट मिले हैं। हरियाणा के मुकाबले यहां पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी कि संख्या अधिक है। आम आदमी पार्टी को 0.52 फीसद, एआईएफबी को 0.02 फीसद, बीएसपी को 0.96 फीसद, सीपीआई (एम) को 0.59 फीसद, जेडी (यू) को 0.13 फीसद वोट मिले हैं।
इसी तरह जेकेएनपीपीबी को 0.13फीसद, जेकेएनपीपीआई को 1.16 फीसद, जेकेपीडीपी को 8.87 फीसद, एनसीपी को 0.03 फीसद, आरएएसएलजेपी को 0.02 फीसद, एसएचएस (यूबीटी) को 0.05 फीसद, एसपी को 0.14 फीसद वोट मिले हैं। 1.48 फीसद मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है। इसके अलावा 24.83 फीसद वोट निर्दल व अन्य को गए हैं।