हार और कंगन के साथ शंकरगढ़ में धरे गए शातिर चोर
चोरी की मोटरसाइकिल और 2900 रुपये नगदी भी बरामद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शंकरगढ़ पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पीली धातु का हार, कंगन, चोरी की मोटरसाइकिल और 2900 रुपये नगद बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद दोनों चोरों का चालान भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को शंकरगढ़ थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर ऋषि वर्मा पुत्र छोटेलाल वर्मा (निवासी चाकघाट, रींवा, मध्यप्रदेश) और वैभव केसरवानी उर्फ प्रदान पुत्र तीरथ प्रसाद केसरवानी (निवासी मोदीनगर, शंकरगढ़) को धर दबोचा गया। भारतनगर में स्थित बंद पेट्रोल पंप के पास से की गई गिरफ्तारी के बाद दोनों की तलाशी ली गई। इनके कब्जे से धारा 380 के एक मामले में चोरी हुए पीली धातु के हार, एक जोड़ी पीली धातु के कंगन, सफेद धातु की पायल बरामद हुई। इसके अलावा इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और नगदी भी बरामद हुई है।
यह भी पढ़ेंः चंद्रा हेल्थ केयर हास्पिटलः बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा सुवर्णप्राशन
बरामदगी के उपरांत दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि धरे गए वैभव केसरवानी के खिलाफ शंकरगढ़ थाने में कुल तीन मामले दर्ज हैं। जबकि दूसरे शातिर चोर ऋषि वर्मा के खिलाफ मध्य प्रदेश के चाकघाट थाना में सात और शंकरगढ़ (प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) में दो मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल गिरीश मिश्र, विपिन कुमार चौधरी, मनोज कुमार सिंह शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः स्वर्ण जयंती पर सप्ताहभर होंगी प्रतियोगिताएं, खेल प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान