ताज़ा खबरसंसार

Olympic में लगातार पांच गोल्ड जीत मिजैन लोपेज ने रचा इतिहास

Cuban wrestler Mijain Lopez ने चिली के पहलवान यासमीन अकोस्टा को हराया

The live ink desk.  खेलों के महाकुंभ पेरिस (Paris Olympic-2024) में क्यूबा के पहलवान (Cuban wrestler) मिजैन लोपेज़ (Mijain Lopez) ने लगातार पांच गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर इतिहास रच दिया। मिजैन ने यह गोल्ड मेडल लगातार और एक ही स्पर्धा में जीते हैं।

लोपेज ने यह उपलब्धि चिली के पहलवान यासमीन अकोस्टा को हराकर हासिल की है। लोपेज ने पुरुषों की ग्रीको रोमन कुश्ती की 130 किलोग्राम श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर लगातार पांचवीं बार व्यक्तिगत स्पर्धा का खिताब जीता है।

Individual performance of Cuban wrestler Mijaín López at the Olympic Games

लोपेज (Mijain Lopez) ने पांचवा गोल्ड मेडल जीतने के पश्चात अपने जूते मैट पर ही छोड़ दिए। इसके बाद मीडिया में कहा जा रहा है कि लोपेज ने ग्रीको रोमन कुश्ती से संन्यास ले लिया है।

फिलहाल, इसके बारे में उन्होंने (Mijain Lopez) कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं किया है। इसके पहले उनके नाम लगातार चार गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।

गौरतलब है कि मिजैन लोपेज (Mijain Lopez) ने ओलंपिक महाकुंभ में खेले गए 23 मैचों में से सिर्फ एक मैच में हार का सामना किया है। लोपेज़ 2004 के एथेंस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मैच हार गए थे। लोपेज़ ने तीन साल पहले संन्यास ले लिया था।

पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने फिर से वापसी की थी और जबरदस्त प्रदर्शन किया। ओलंपिक में लगातार चार स्वर्ण पदक जीतकर वह दुनिया के गिने-चुने खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए थे। लोपेज़ (Mijain Lopez) कुछ हफ्ते बाद ही 42 साल के होने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button