पाक के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan ने जताई हमले की आशंका
नई दिल्ली (the live ink desk). पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) और क्रिकेटर इमरान खान (Imran Khan) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि उन पर फिर से जानलेवा हमला हो सकता है। अभी कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के वजीराबाद में इमरान खान की पार्टी पीटीआई के मार्च के दौरान एक व्यक्ति ने इमरान खान पर जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद उन्हें (इमरान खान) लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस हमले में इमरान खान के पैर में गोली लगी थी।
Read Also: 10 Downing Street ने दी हरी झंडी, 3000 भारतीय प्रतिभाओं को मिलेगा Britain का वीजा
Read Also: अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं: डोनाल्ड ट्रंप
वहीं इसी हमले में उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता की मृत्यु हो गई थी। मालूम हो कि इसके बाद इमरान खान और उनकी पार्टी ने इस हमले के लिए पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह और पाकिस्तानी सेना के एक मौजूदा जनरल को दोषी ठहराया है। इसी मुद्दे पर एक इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने कहा, उनकी जान को लगातार खतरा बना हुआ है। इमरान खान ने कहा कि मेरे सत्ता से बाहर होने के बाद से मेरी पार्टी मजबूत हुई है। मेरी पार्टी पीटीआई ने 75 प्रतिशत उपचुनाव में जीत हासिल की है। ऐसे में वह लोग डरे हुए हैं कि अगर चुनाव हुए तो हमारी पार्टी की विजय होगी। इसी कारण से वह मुझे जान से मारना चाहते थे।
इमरान खान ने कहा, यह खतरा बना हुआ है, क्योंकि वह लोग मुझे जिस कारण से खत्म करना चाहते थे, वह यह है कि मेरी पार्टी इस समय पाकिस्तान में सबसे ज्यादा लोकप्रिय पार्टी है। हमने 75 प्रतिशत उपचुनाव में जीत हासिल की है। जबकि दूसरी सभी पार्टियां एक तरफ हैं। उनको इस्टैब्लिशमेंट का समर्थन हासिल है। इसके बावजूद भी हमारी पार्टी ने उपचुनाव में बेहतरीन सफलता हासिल की। इमरान खान ने कहा कि हमारी लोकप्रियता और बढ़ गई है। देश की आम जनता इन अपराधियों को पसंद नहीं करती, जो इस समय पाकिस्तान में शासन कर रहे हैं। इसी कारण से मुझे जनता का सहयोग मिल रहा है। ऐसे में उन्हें लगता है कि मुझे रास्ते से हटाने का एक ही तरीका है कि मुझे जान से मार दें, इसी कारण से मुझे लगता है कि मेरी जान को खतरा बना हुआ है।