मुठभेड़ में मारा गया पूर्वांचल के माफियाओं का शॉर्प शूटर पंकज यादव
मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी, शबाहुद्दीन समेत की माफियाओं के लिए करता था कांट्रैक्ट किलिंग
लखनऊ. सुदर्शनधारी भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में बुधवार सुबह पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामिया पंकज यादव मारा गया। यह मुठभेड़ यूपीएसटीएफ से हुई।
हत बदमाश बिहार के माफिया गैंग शहाबुद्दीन, मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी समेत कई माफियाओं के लिए कांट्रैक्ट किलिंग का काम करता था।
एसटीएफ की गोलियों का शिकार हुए बदमाश पंकज यादव के खिलाफ 40 मुकदमे दर्ज हैं। वह हत्या जैसे जघन्य अपराध की बीस घटनाओं में वांछित चल रहा था। उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
बुधवार को सुबह यूपी एसटीएफ (UPSTF) और फरह पुलिस (मथुरा जनपद) की संयुक्त टीम नेएक मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान पंकज यादव का एक साथी भागने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने मौके से एक लाइसेंसी और एक विदेशी पिस्टल बरामद की है।
पंकज यादव मूल रूप से पूर्वी यूपी के जनपद मऊ का निवासी था। मऊ जिले के थाना रानीपुर, ग्राम ताहिरपुर निवासी पंकज यादव कुख्यात कांट्रैक्ट किलर था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एडीजी वाराणसी नेएक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
बुधवार को सटीक मुखबिरी के आधार पर यूपी एसटीएफ ने उसे दबोचने की कोशिश की, लेकिन आत्मरक्षार्थ की गई क्रास फायरिंग में वह मारा गया। एसटीएफ और फरह पुलिस ने आगरा–दिल्ली हाईवे पर ब्रज की रसोई के आगे रोषूगढ़ी के पास घेराबंदी की थी।
पुलिस के मुताबिक एक घंटे चली मुठभेड़ में पंकज ने 10 राउंड गोलियां चलाईं। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में पंकज यादव गोली लगने से ढेर हो गया। फरह थाना पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से फरार हुए आरोपी कि पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
One Comment