शिक्षक अमित सिन्हा ने TLM का प्रयोग कर सिखाया जोड़-घटाना
शिक्षक संकुल की मासिक बैठक में शिक्षकों ने विभिन्न विषयों पर की चर्चा
भदोही. उच्च प्राथमिक विद्यालय दयाराम डेहरिया में मंगलवार को न्याय पंचायत सराय मिश्रानी के शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नोडल शिक्षक संकुल विजय प्रताप सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर बैठक का शुभारंभ किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना की।
इसके पश्चात शिक्षक संकुल कपिल देव द्वारा सर्वप्रथम पिछली संकुल बैठक की प्रतिपुष्टि प्राप्त की गई एवं एजेंडा के अनुसार आपस में चर्चा की गई। इस दौरान छात्र उपस्थिति, टूलकिट के क्रियान्वयन, टाइम एंड मोशन, निपुण क्विज़, निपुण भारत का कक्षा में क्रियान्वयन, अधिगम शिक्षण तकनीक के साथ टीएलएम के उपयोग पर चर्चा की गई।
नहर में पक्का बंधा बनाकर रोक दिया पानी, जिम्मेदारों पर रिश्वत मांगने का आरोप |
रिजर्वेशन चाहिए तो परसीपुर स्टेशन आइए, दो दिन में दर्जनभर लोगों ने करवाया आरक्षण |
TLM पर अमित सिन्हा ने प्रभावी ढंग से अंकों का जोड़, घटाना एवं चंद्रग्रहण व सूर्यग्रहण पर विस्तृत जानकारी दी गई। नोडल शिक्षक संकुल विजय प्रताप सिंह द्वारा स्कूल रेडिनेस पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत परिचर्चा की गई। शिक्षक संकुल अनूप राय ने संदर्शिका, प्रिंट रिच सामग्री के प्रयोग के संबंध में शंकाओं का समाधान किया। इसी क्रम में शिक्षक संकुल कपिल देव ने शिक्षण योजना के प्रारूप पर और मनीष शुक्ल ने कक्षा शिक्षण में दीक्षा एप के प्रयोग एवं महत्व पर प्रकाश डाला। मनोरमा शर्मा द्वारा टाइम एंड मोशन पर गतिविधि द्वारा प्रकाश डाला गया।
अंत में नोडल शिक्षक संकुल विजय प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस बैठक में बालमुकुंद मौर्य, सूर्य प्रकाश गिरि, सुभाष चंद, जियालाल पाल, प्रेमशंकर यादव, अनिल कुमार, आशीष त्रिपाठी, शिवचंद मौर्य, अमित सिन्हा, होरीलाल उपस्थित रहे।
घर में घुस किया बलात्कार, 24 घंटे में पुलिस ने पहुंचाया हवालात |
टी स्टाल के टीनशेड पर गिरा एचटी लाइन का तार, अखबार पढ़ रहा बुजुर्ग झुलसा |
एएसपी ने किया पुलिस लाइन का साप्ताहिक मुआयना
भदोही. एएसपी राजेश भारती ने मंगलवार को पुलिस लाइन का साप्ताहिक निरीक्षण किया। एएसपी ने पीआरवी वाहन, शस्त्रागार, भोजनालय, बैरक व आवासों का निरीक्षण कर साफ-सफाई के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मद के लिए बनाए गए रजिस्टर को भी चेक किया।
निरीक्षण के दौरान राजेश भारती ने क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक, भोजनालय व परिवहन शाखा आदि को चेक किया। शस्त्रागार प्रभारी को शस्त्रों की साफ-सफाई रखने व गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस बैरक व आवासों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।