भदोही (संजय सिंह). जनपद के थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 111 मामले आए, जिसमें राजस्व विभाग से 99 व पुलिस से संबंधित 12 शिकायतें रहीं। मौके पर पुलिस की सभी 12 व राजस्व के चार मामलों का निस्तारण कर दिया गया।
एएसपी भदोही ने थाना ऊंज और सभी सीओ व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने अपने-अपने सर्किल के थानों पर शिकायतें सुनीं। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों में कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया और अवशेष के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण केलिए संबंधित को निर्देशित किया गया।
जमीन संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। जमीन संबंधित थाना स्तर, आईजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए निस्तारण का निर्देश दिया गया।
शनिवार को जनपद के सभी थानों पर आयोजित समाधान दिवस में कुल-111 शिकायतें आईं, जिसमें से पुलिस की सभी 12 व राजस्वकी चार शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया।