प्रयागराज (आलोक गुप्ता). ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को गति प्रदान करते हुए भाजपा नेता विभवनाथ भारती ने बरसात के बीच पौधरोपण किया। उन्होंने कहा, पौधरोपण करना आज के समय की आवश्यक जरूरत है। बिनाइसके जीवन संभव नहीं।
उन्होंने वेदर सिफ्टिंग का हवाला देते हुए कहा, इसी वर्ष लोगों ने भयंकर गर्मी झेली और अब बरसात के सीजन में मौसम का उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कहीं बारिश हो रही हैतो कहीं सूखे जैसे हालात बन रहे हैं। यदि हम अभी भी नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ी के लिए खासी मुश्किल होने वाली है।
इसीलिए, सभी लोग अभी इस ओर ध्यान दें और पौधरोपण अभियान को गति प्रदान करें। आसपास केलोगों को भीपौधरोपण के लिए जागरुक करें। विभवनाथ भारती ने विकासखंड करछना के ग्राम ककरम के प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, ग्राम प्रधान कल्लू सोनकर, जयप्रकाश यादव, अर्जुन सोनकर, वीरेंद्र सोनकर, सचिन सोनकर, संदीप पांडेय मौजूद रहे।