अवधराज्य

तीन साल से ऊपर के लंबित मामलों का शीघ्र कराएं निस्तारणः जिलाधिकारी

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने तहसील सदर के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण

प्रयागराज (राहुल सिंह). जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया। शनिवार को सरप्राइज विजिट के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम (न्यायिक) कक्ष, उपजिलाधिकारी कक्ष, तहसीलदार कक्ष, रजिस्टार, कानूनगों कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, ई-डिस्ट्रिक कक्ष, आपूर्ति कक्ष एवं विशेष भूमि अध्याप्ति कक्ष का मुआयनाकिया।

आलमारी व रैक में रखी गई फाइलों के रख-रखाव, साफ-सफाई, उपस्थिति पंजिका सहित अन्य अभिलेखों काभी निरीक्षण किया। एसडीएम सदर एवं तहसीलदार को तहसील परिसर का नियमित निरीक्षण करने, कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने और लंबित मामलों का समय से निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लंबित मुकदमों के निस्तारण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। कहा, तीन वर्ष से ऊपर के जितने भी मामले लंबित चल रहे हैं, सभी का शीघ्र निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। रजिस्टार, कानूनगों कक्ष और कम्प्यूटर कक्ष में खतौनी, अमल दरामत समय से करने, ई-डिस्ट्रिक कक्ष का निरीक्षण करते हुए आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र की जानकारी ली और सभी प्रमाणपत्रोंको निर्धारित समय में जारी करने का निर्देश दिया।

आपूर्ति कक्ष एवं विशेष भूमि अध्याप्ति कक्ष में उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी न्यायिक, तहसीलदार सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button