अवध

कैंब्रिज हाईस्कूल में इंटर हाउस स्पोर्ट्स मीट का आगाज, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

प्रयागराज.  कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कॉलेज का इंटर हाउस स्पोर्ट्स मीट 2023-24 (वार्षिक खेलकूद) का बुधवार को शुभारंभ किया गया। यह आयोजन तीन दिन चलेगा। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के संरक्षक रामचंद्र त्रिपाठी  ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प-माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित  किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर  किया गया।

रामचंद्र त्रिपाठी  ने कहा, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद अति आवश्यक है । खेलकूद के माध्यम से बच्चों में आपसी भाईचारा और समाज को नेतृत्व प्रदान करने का एक शुरुआती अनुभव मिलता है। एनएसके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रताप बहादुर सिंह ने कहा कि आजकल हमारे क्षेत्र व प्रदेश के  लडक़े राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में एक अच्छा स्थान प्राप्त कर हमारे देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इन बच्चों में से ही कोई लडक़ा यहां से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर अपने क्षेत्र को, अपने विद्यालय के और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेगा।

साइबर फ्राड से कैसे बचें, साइबर सेल और DCPC ने बच्चों को समझाया
पीएम स्वनिधि योजना: जीआईसी मैदान में दीपावली मेला आज से

विद्यालय  के वार्षिक खेलकूद के सीनियर, जूनियर और प्राइमरी स्तर के लिए खो-खो, दौड़, कबड्डी,जलेबी रेस, बिस्किट रेस, बैडमिंटन, क्रिकेट, लंबी कूद  आदि  विभिन्न तरह के खेलकूद का  कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रसाशनिक अधिकारी बालेंद्र पांडेय, एनएसके इंटर कॉलेज शंकरगढ़ के प्रधानाचार्य प्रताप बहादुर सिंह, अशोक कुमार त्रिपाठी, शिक्षक मणिशंकर दुबे, सौरभ प्रकाश, पंकज मिश्र, पंकज श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, सुधीर नारंग, अखिलेश पांडेय, राजेश गोस्वामी, नवीन विश्वकर्मा, प्रीति सेन, वंदना शुक्ला, रीतू सुसारी, सिम्मी गुप्ता, रीना गोस्वामी रेखा सिंह, मधु केसरवानी, ऊषा सिंह,  स्मिता, आदि उपस्थित रहीं।

 कैकेई ने श्रीराम के लिए मांगा वनवास, दशरथ ने त्यागे प्राण
खाद-बीज वितरण व्यवस्था पर कंट्रोल रूम से की जाएगी निगरानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button