डीसीपी गंगानगर ने किया मौका मुआयना, चीरघर भेजा गया शव
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंगानगर के सोरांव थाना क्षेत्र में एक बालिका की हत्या कर दी गई। उसका शव शुक्रवार को सुबह धान के खेत में पाया गया। शिनाख्त होने के बाद रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। शव को चीरघर भेज दिया गया है। प्राथमिक छानबीन में जो तथ्य सामने आया, उसके मुताबिक बालिका गुरुवार की शाम मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई थी, उसी के बाद से लापता चल रही थी।
हत्या का यह मामला सोरांव थाना क्षेत्र के उसरही गांव का है। जानकारी के मुताबिक उसरही गांव में रहकर अजय कुमार सिल-बट्टे का कारोबार हैं। उनकी बेटी महिमा (10) गुरुवार रात सात बजे घर से दुर्गा पूजा देखने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। घरवाले उसकी तलाश में लगे रहे, लेकिन कोई पता नहीं चला।
शुक्रवार को सुबह अजय के आवास से लगभग 200 मीटर के फासले पर महिमा का शव धान के खेत में पाया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई। डीसीपी गंगानगर ने भी फील्ड यूनिट के साथ मौका मुआयना किया।
डीसीपी गंगानगर ने बताया कि बालिका का शव मिलने की सूचना पूर्वाह्न साढ़े दस बजे प्राप्त हुई थी। बालिका की शिनाख्त महिमा के रूप में हुई थी। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि गुरुवार की शाम बालिका अपने घर से मेडिकल स्टोर दवा लेने गई थी। बालिका के सिर और हाथ पर गंभीर चोट के निशानहैं। शव को चीरघर भेज दिया गया है। मौत की असली वजह पीएम रिपोर्ट में साफ हो जाएगी।