प्रयागराज (आलोक गुप्ता). आईसीआईसीआई ICICI बैंक के डिप्टी मैनेजर ने एक खाताधारक की हस्ताक्षरित चेकबुक से एक पेज फाड़कर 7.3 लाख रुपये का गबन कर लिया। मामले की तहरीर तीन अक्टूबर, 2024 पर सराय ममरेज पुलिस ने धारा-61(2), 318(4), 316(5) के तहत केस दर्ज किया।
इसी मामले में बैंक के डिप्टी मैनेजर समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल 6,03,000 रुपये, ATM कार्ड, पीली धातु की एक चेन (कीमत–1,26,269 रुपये) बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक सराय ममरेज थाना क्षेत्र के सोरो कटरा बाजार निवासी राजेश कुमार केसरवानी पुत्र रमाकांत केसरवानी तीन अक्टूबर को तहरीर देकर बताया किवह गल्ले का कारोबार करता है। उसका फूलपुर स्थित ICICI बैंक में खाता है। उसने अपने खाते की चेक डिप्टी मैनेजर बलराम यादव को दी थी।
पहले से हस्ताक्षरित चेकबुक से बलराम यादव ने चेकबुक का एक पेज फाड़कर अपना पास रख लिया और खाते से 7.30 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिया। इसके बाद उस पैसे को अन्य खातों में ट्रांसफर करते हुए कैश निकाल लिया।
डीसीपी गंगानगर ने बताया कि सरायममरेज की पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए डिप्टी मैनेजर बलराम यादव पुत्र शोमनाथ यादव (निवासी ग्राम सोरो कटरा), विशाल यादव पुत्र रमेशचंद्र यादव (मकनपुर मोढ़, भदोही), गौरव सिंह उर्फ चंकी पुत्र संजय सिंह (शेरपुर कुपलहा, भदोही) और शाश्वत सिंह उर्फ तन्नू पुत्र दीपेंद्र सिंह (कुपलहा, भदोही) को धर दबोचा। यह गिरफ्तारी क्षेत्र के चंपापुर के पास से की गई।
गिरफ्त में आए अभियुक्तों के कब्जे से 60,3000 रुपये, एक ATM कार्ड, अन्य पैसे से एक पीली धातु की चेन बरामद की गई। चारों का सुसंगत धाराओं में चालान भेज दिया गया है।