आजमगढ़ में बाइक सवार से टकराने के बाद बेकाबू हुई कार, पांच लोगों की मौत
आजमगढ़ (the live ink desk). प्रयागराज-गोरखपुर स्टेट हाईवे पर बरदह थाना क्षेत्र में बीती रात हुए हादसे में कार सवार सहित पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा भगवानपुर में पुलिया के समीप उस समय हुआ, जब कार नहर की पुलिया से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार चार और एक बाइक सवार की मौत हो गई। कार सवार सभी लोग आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ जा रहे थे।
यह हादसा भगवानपुर पुलिया के समीप उस समय हुआ, जब जौनपुर की तरफ जा रही कार के सामने एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। चालक का नियंत्रण खो गया और कार पलट गई। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ेंः खेत-खलिहान और रास्ते जलमग्न, 35 परिवार लाए गए राहत शिविर
लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बरदह पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर बाइक सवार सुशील पुत्र बैजनाथ (निवासी मिर्जा जगदीशपुर), सहित कार सवार पिंटू यादव (22), शिवप्रकाश (30) और अनोखी (3) पुत्री शिवप्रकाश को मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा कार सवार मीना की इलाज के दौरान मौत हो गई। कार सवार दो महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कार सवार सभी लोग सिधारी थाना क्षेत्र के एकरामपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना पर पहुंचे सीओ मनोज रघुवंशी, थानाध्यक्ष संजय, चौकी प्रभारी भगत सिंह ने मौका मुआयना किया और सभी के शवों को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। इस हादसे की वजह से मौके पर काफी देर तक आवागमन भी प्रभावित रहा।
यह भी पढ़ेंः बाढ़ में बहकर आ रहे शव और कंकाल