The live ink desk. बीते कुछ दिनों से यूक्रेनी सैनिक रूस के कुछ इलाकों पर कब्जा जमाए बैठे हैं। यूक्रेनी सैनिकों की आक्रामकता को देखते हुए बेलारूस (Belarus) ने यूक्रेन से लगती अपनी सीमा पर एक तिहाई से अधिक सैनिकों की तनाती की है।
इस बारे में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि बेलारूस के इस कदम का तात्पर्य यह है कि वह यूक्रेन की सेना द्वारा किसी भी खतरे की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह हमारी सेना तैयार है।
लुकाशेंको ने कहा, हमने यूक्रेन से लगती सीमा पर एक तिहाई सैनिक तैनात किए हैं। उन्होंने कहा कि बेलारूस और यूक्रेनी सीमा पर एक लाख से अधिक यूक्रेनी सैनिक तैनात हैं। यूक्रेन अपने सैनिकों को हमारी सीमा के पास रख रहा है।
बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का करीबी माना जाता है। कुल मिलाकर यूक्रेन रूस युद्ध के बीच बेलारूस ने अपने बॉर्डर पर कुछ जगहों पर अपने सैनिकों की तैनाती कर दी है।