ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

बिना ठोस फाउंडेशन खड़ा कर दिया आउटडोर जिम, बिगड़ रहा सेंटर प्वाइंट

जलनिकासी का भी नहीं है इंतजाम, बरसात होने के बाद लोग नहीं कर पाते उपयोग

भदोही (संजय सिंह). विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज में स्थापित ओपन एयर जिम (Open Air Gym) की स्थापना में खूब मनमानी की गई। इस आउटडोर जिम की स्थापना में विधायक निधि से लाखों रुपये खर्च किए गए, पर बिना किसी तकनीकी विशेषज्ञ के उपकरणों को ऐसे गाड़ दिया गया, जैसे चलताऊ बिजली का तार खींचने के लिए लोग लकड़ी का पोल गाड़ते हैं।

नतीजा यह हुआ कि बरसात में मशीनों का सेंटर प्वाइंट बिगड़ गया। मामूली बरसात होने पर ही पानी जमा हो जाता है। जलभराव से फाउंडेशन में पानी जाने से बैलेंस बिगड़ रहा है। इस ओपेन एयर जिम (Open Air Gym) की स्थापना माहभर पहले ही की गई है, लेकिन अभी से ही मशीनों की हालत खस्ता होने लगी है।

राजकीय इंटर कालेज में सुबह-शाम लोग टहलने आते हैं और मशीनों पर एक्सराइज भी करते हैं। पर, मौजूदा समय में यहां लगी मशीनें नाजुक दौर से गुजर रही हैं। विधायक निधि से लगी मशीनों को जिस ठेकेदार के माध्यम से लगाया गया है, वह ठीक से नहीं लगाया गया है। ओपन जिम की स्थापना में न तो तकनीकी ध्यान दिया गया और न ही फाउंडेशन के पककर ठोस होने का इंतजार किया गया।

जल्दबाजी में बिना पके फाउंडेशन पर मशीनें खड़ी कर दी गईं। इससे कुछ मशीनें फाउंडेशन में ही हिल-डुल रही हैं और जलभराव होने के कारण कुछ मशीनों का फॉउंडेशन बैठ गया है, जिससे मशीनों का सही से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। मशीनों को जिस जगह पर लगाया गया है, उस जगह की जमीन भी कच्ची पड़ी हुई है, जो हल्की सी बरसात में पानी से भर जाती है।

जलनिकासी का इंतजाम नहीं होने के कारण जब तक पानी नहीं सूखता, तब तक कीचड़ बना रहता है। पानी लगने के कारण लोग मशीनों का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। आने वाले समय में अगर इसी तरह से पानी लगता रहा तो मशीनों का उपयोग नहीं हो पाएगा।

ओपन एयर जिम (Open Air Gym) पर एक्ससाइज करने वालों ने बताया कि विधायक ने काम तो अच्छा किया है, अगर फाउंडेशन को तैयार कर कुछ समय के लिए छोड़ दिया जाता तो इसकी मजबूती बढ़िया हो जाती, साथ ही जमीन को पक्का करवा दिया जाता तो इस मशीन की उम्र बढ़ जाती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button