ताज़ा खबर

मेजा बार एसोसिएशन चुनाव: महेंद्र कुमार द्विवेदी अध्यक्ष व चंद्रमणि शुक्ल मंत्री निर्वाचित

प्रयागराज (हरिप्रताप सिंह). बार एसोसिएसन मेजा का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। चुनाव में जहां अध्यक्ष पद के लिए महेंद्र कुमार द्विवेदी निर्वाचित हुए हैं। वहीं, मंत्री पद के लिए चंद्रमणि शुक्ल चुने गए हैं।

उक्त जानकारी देते हुए बार एसोसिएसन मेजा के निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर प्रसाद दुबे ने बताया कि सत्र 2022-23 के लिए मेजा बार एसोसिएसन में कुल 975 मतदाता थे। जिनमें मतदान में भाग लेने वाले मतदाताओं की संख्या 780 रही। अध्यक्ष पद के चार प्रत्याशियों में महेंद्र कुमार द्विवेदी को 317 मत, देवानंद सिंह पटेल को 265 मत,  श्रीकांत तिवारी को 141  और रामेश्वर प्रसाद मिश्र को 28 मत प्राप्त हुये। मंत्री पद के छह  प्रत्याशियों में चंद्रमणि शुक्ल को 290  मत,  अतुल वैभव द्विवेदी को 210  मत,  कामेश्वर प्रसाद पटेल को 143 और आलोक कुमार श्रीवास्तव को 68,  उमाशंकर पाठक को 16  व प्रभाकर श्रीवास्तव को महज 7 मत प्राप्त हुए।

यह भी पढ़ेंः माघ मेलाः 2019-20 की भीड़ को आधार मानकर की जाएगी आगामी माघ मेले की तैयारी

यह भी पढ़ेंः चार सचिव सस्पेंड, चार एडीओ सहकारिता समेत आधा दर्जन का वेतन रुका

यह भी पढ़ेंः कला, क्राफ्ट, पेपेट्री से किया लर्निंग मैटेरियल का निर्माण, रीनू और श्वेता निर्मल अव्वल

निर्वाचन सचिव राकेश सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष पद  के लिए प्रदीप कुमार पांडेय, उपमंत्री पद के लिए सुशील कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष पद के लिए नागेंद्रदेव मिश्र, पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिये सुरेश कुमार सिंह तथा आय-व्यय निरीक्षक पद के लिए विनोद कुमार शुक्ल सहित वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए सुरेंद्र नाथ मिश्र, कमलेश कुमार, राजबहादुर सिंह, अब्दुल हक अंसारी, राकेश कुमार बिंद तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए संतोष कुमार भारतीया, रमेश कुमार विश्वकर्मा, विनोद पंडित, अजय कुमार यादव तथा अजय कुमार मिश्र निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए। विजयी अध्यक्ष, महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों का साथी अधिवक्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button