अवधइवेंटकुम्भ 2024ताज़ा खबरराज्य

महाकुंभ में 7000 बसें चलाएगा परिवहन निगम, क्राउड मैनेजमेंट पर चर्चा

लखनऊ/प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जनवरी-फरवरी माह में संगम तट पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ सकुशल ले आने और ले जाने के निमित्त परिवहन निगम ने भी कमर कस ली है। उत्तर प्रदेश के स्नानार्थियों की सहूलियित के लिए यूपीएसआरटीसी 7000 बसों का संचालन करेगा।

बसों का संचालन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में तीन हजार तो दूसरे चरण अवशेष सभी बसों को रोड पर उतार दिया जाएगा। इसके अलावा शहरी क्षेत्र (फाफामऊ, झूंसी-अंदावा, नैनी, धूमनगंज-बमरौली) से मेला क्षेत्र तक स्नानार्थियों को ले जाने के लिए 550 सिटी बसों का संचालन किया जाएगा।

गुरुवार को अपर प्रबंध निदेशक (परिवहन निगम) ने संबंधित क्षेत्रीय प्रबंधकों (आरएम) के साथ बैठक की। निगम मुख्यालय में हुई बैठक में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर बसों के संचालन पर चर्चा की गई।

तीन चरणों में विभक्त किया गया कुंभ

प्रमुख पर्वों के दिन अतिरिक्त बसों के इंतजाम पर भी डिस्कशन हुआ। महाकुंभ 2025 को तीन चरणों में विभक्त किया गया है। प्रथम चरण 12 से 23 जनवरी तक,  दूसरा चरण 24 से सात फरवरी एवं तीसरा चरण आठ फरवरी से 27 फरवरी के मध्य होगा। महाकुंभ 2025 के प्रमुख स्नान पर्व 13 जनवरी, 14 जनवरी, 29 जनवरी, तीन फरवरी, 12 फरवरी एवं 26 फरवरी को पड़ रहे हैं।

आठ स्थानों पर बनाए जाएंगे बस स्टेशन

प्रयागराज को जोड़ने वाले हाईवे पर आठ चिन्हित स्थानों पर अस्थाई बस स्टेशन बनाए जाएंगे। सात स्थानों पर चेक पोस्ट बनाई जाएगी, जिसमें लखनऊ मार्ग, अयोध्या मार्ग, कानपुर मार्ग, गोरखपुर मार्ग, वाराणसी मार्ग, मिर्जापुर मार्ग एवं बांदा मार्ग शामिल हैं। मेला अवधि में मुख्यालय पर एक सेंट्रल कमांड कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जो 24×7 सक्रिय रहेगा।

प्रत्येक बस स्टेशन पर तैनात होंगे प्रबंधक

मौनी अमावस्या (29 जनवरी) को सर्वाधिक भीड़ आने की संभावना है। इसे देखते हुए अस्थाई बस स्टेशनों पर क्षेत्रीय प्रबंधक की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही क्षति प्रबंधक, सहायक क्षति प्रबंधक एवं सेवा प्रबंधक भी तैनात किए जाएंगे। इस बैठक में परिवहन निगम मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

आईआईटी कानपुर टीम के साथ की बैठक

दूसरी तरफ महाकुंभ में भीड़ नियंत्रण, यातायात एवं मूवमेंट की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण में बैठक हुई। गुरुवार को हुई बैठक में मेलाधिकारी ने आईआईटी कानपुर विशेषज्ञ टीम के समक्ष महाकुंभ मेला-2025 की कार्ययोजनाओं का प्रस्तुतीकरण कर समीक्षा की गई। समीक्षा में यातायात व्यवस्था, व्यवस्थापन विन्यास, आपातकालीन सेवाएं एवं भीड़ नियंत्रण पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त, अपर पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, मेलाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button