हिंदी व्याकरण प्रतियोगिताः 108 अंक के साथ राज तिवारी को मिला प्रथम स्थान
आंचल पटेल, खुशी सिंह, अभिषेक सिंह ने भी अपनी श्रेणी में पाया पहला स्थान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयास शिक्षण संस्थान के बैनर तले बीते दिनों हुई हिंदी व्याकरण प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रतियोगिता का पांचवें संस्करण का परिणाम घोषित करने के साथ प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
यह प्रतियोगिता हिंदी पखवाड़ा हिंदी दिवस के मौके पर आयोजित की गई थी। हिंदी व्याकरण प्रतियोगिता के 5वें संस्करण में यमुनापार के 35 विद्यालयों के 550 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। बुधवार को घोषित किए गए परिणाम में सरस्वती शिशु मंदिर के राज तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राज तिवारी को कुल 108 अंक मिले हैं।
इसके अलावा आंचल पटेल (नवोदित शिक्षा निकेतन), खुशी सिंह (रणजीत पंडित इंटर कालेज लोहगरा), अभिषेक सिंह (राजा कमलाकर इंटर कालेज शंकरगढ़) ने भी अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चोरी की मोटरसाइकिल संग दो चोर गिरफ्तार, दो बाल अपचारी भी धराए |
इंस्पेक्टर समेत 13 दरोगाओं को मिली तैनाती, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर |
इसी क्रम में आकांक्षा राठौर (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शंकरगढ़), हर्षिता मिश्रा (राजा कमलाकर इंटर कालेज), अंशिका मिश्रा (रणजीत पंडित इंटर कालेज लोहगरा), अंशदीप सिंह (जेनिथ मॉडल स्कूल रानीगंज) को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि आभाष सिंह (आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय), नक्षत्रपति त्रिपाठी (रानी देवयानी पब्लिक स्कूल), शिवांश केसरवानी (रणजीत पंडित इंटर कालेज लोहगरा) और आस्था तिवारी (राजा कमलाकर इंटर कालेज शंकरगढ़) ने तृत्यी स्थान हासिल किया है।
इसके अलावा हर वर्ग में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले 55 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्थान की संचालिका पूजा केसरवानी, प्रबंधक रमेश केसरवानी, प्रभारी दीपक नीर, मूलचंद गुप्ता, नरेंद्र, सुरेश भाई, रतन, शिक्षक अर्चना आदि मौजूद रहीं।
हमारा भारत पूरे विश्व की फार्मेसी: डा. योगेंद्र सिंह |
जागरुकता ही बचावः हरी और पत्तेदार सब्जी घर लाएं तो नमक-पानी से जरूर धोएं |