पहले दो घंटे में 12.33 फीसद मतदान, इलाहाबाद और फूलपुर सबसे पीछे
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). छठवें चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है। जैसे -जैसे दिन चढ़ा, पोलिंग सेंटर पर मतदाताओं की कतर भी लगनी शुरू हो गई। कुछेक केंद्रों पर सुबह साढ़े सात बजे ही कतार लग गई थी।
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक सुबह नौ बजे तक यूपी की कुल 14 सीटों पर 12.33 फीसद औसत मतदान हुआ है। इसमें इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीट सबसे पीछे चल रही है।
प्रयागराज जनपद की फूलपुर लोकसभा सीट पर सिर्फ 7.43 फीसद और इलाहाबाद सीट पर 9.37 फीसद मतदान हो सका था। दूसरी तरफ अंबेडकरनगर लोकसभा सीट 14.61 फीसद मतदान के साथ सबसे आगे चल रही थी। इसके अलावा आजमगढ़ में भी 14.17 फीसद वोटिंग हो चुकी थी।
इसी तरह बस्ती में 14.26 प्रतिशत, अपनी कालीन के लिए मशहूर भदोही लोकसभा सीट पर 12.84 फीसद, डुमरियागंज सीट पर 13.38 फीसद, जौनपुर पर 12.91 प्रतिशत, लालगंज में 10.95 प्रतिशथ, मछलीशहर में 13.33 प्रतिशत, प्रतापगढ़ सीट पर 12.89 फीसद, संतकबीरनगर में 12.73 फीसद, श्रावस्ती में 9.95 फीसद और सुल्तानपुर से 14.11 फीसद मतदाता वोट डाल चुके थे।
One Comment