लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के लिए आधा दर्जन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
सपा के द्वारा जारी की गई सूची में सबसे पहले लिखा है- “होगा पीडीए के नाम-एकजुट मतदान”। इस एक लाइन के साथ समाजवादी पार्टी ने अपने पुराने फार्मूले के सहारेइस चुनाव में उतरने का साफ संकेत दे दिया है।
सपा ने विधानसभा करहल से तेज प्रताप यादव, विधानसभा सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर (प्रयागराज) से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझवा से डाक्टर ज्योति बिंद को प्रत्याशी घोषित किया है। सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद, रमेश बिंद की बेटी हैं।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में आगामी 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने अपने छह प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। अब इसके बाद भाजपा, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के द्वारा भी प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।