ताज़ा खबर

हिट एंड रन कानून के विरोध में टेंपो, ई-रिक्शा चालकों ने खड़े किए हाथ

भदोही (संजय सिंह). हिट एंड रन के लिए बनाए गए नये कानून (Hit and Run Law) के खिलाफ की जा रही चालकों की हड़ताल हाईवे से होते हुए नगरों, कस्बों तक पहुंच गई है। मंगलवार को भदोही के सभी नगरीय क्षेत्रों में आटो चालकों ने भी हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया। लोकल साधन के बंद होने से लोगों को आसपास तक आने-जाने के लिए खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

ज्ञानपुर में भदोही जनपद का मुख्यालय होने के कारण सुबह से ही लोग जिलाधिकारी व पुलिस कार्यालय की ओर पैदल जाते दिखे। गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा चालकों के लिए लाए गए नये कानून के विरोध में एक जनवरी से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जो ट्रक व बस जहां थी, वो वहीं खड़ी कर चालकों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए वाहन छोड़ दिया।

बस और ट्रक चालकों की हड़ताल से बीच राह फंसे मुसाफिर, ठंड में हुई फजीहत
 Hit & Run Law: IOC बाटलिंग प्लांट के ड्राइवर्स भी हड़ताल पर

Hit and Run Law को लेकर ट्रक व बस ड्राइवर्स की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को देखते हुए मंगलवार से नगरीय क्षेत्र के सभी छोटे सवारी वाहन के ड्राइवर्स ने भी अपना समर्थन देते हुए गाड़ी नहीं चलाने का फैसला कर लिया है, जिसकी वजह से आने-जाने वाले राहगीरों को गन्तव्य तक पैदल जाना पड़ा। जहां, महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लेकर सफर करने को मजबूर दिखीं, तो वहीं पुरुष भी अपने गंतव्य को जाने के लिए दो पहिया चालकों से सहयोग मांगते रहे। लोगों का कहना है कि यदि यह हड़ताल आगे बढ़ी तो इसका असर आने वाले समय में सामानों की आपूर्ति पर भी पड़ने लगेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button