अवधताज़ा खबरराज्यलोकसभा चुनाव 2024

विकास का दस साल तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरी पिक्चर चार जून के बादः केशवप्रसाद मौर्य

शंकरगढ़ वासियों को चार जून के बाद मिलने लगेगी रोडवेज बस की सुविधा, राजा की कोठी में हुई सभा में की घोषणा, पेयजल का भी होगा स्थाई समाधान

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने गुरुवार को यमुनापार के विधानसभा बारा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। राजा की कोठी, शंकरगढ़ के मैदान पर जुटी भारी भीड़ से मुखातिबक केशवप्रसाद मौर्य ने कहा, आप सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस साल का कार्यकाल देखा। चौतरफा विकास देखा। एक्सप्रेस वे और हाईवे देखा। प्रयागराज में एयरपोर्ट और वाटरवे देखा।

धारा 370 को हटते देखा और सदियों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में राम मंदिर को बनते देखा। भाजपा सरकार के द्वारा दस बरस में किया गया यह विकास तो सिर्फ ट्रेलर है। असली पिक्चर तो तीसरे कार्यकाल में चार जून के बाद दिखाई देगी।

मतदाताओं का अभिवादन करते हुए केशवप्रसाद मौर्य ने सपा-कांग्रेस के गठजोड़ पर भी निशाना साधा। कहा, वह भी आप लोगों ने देखा है, जब विकास के लिए कांग्रेस 100 रुपया भेजती थी तो 15 रुपये काम पर खर्च होता था और 85 रुपया भ्रष्टाचारियों की जेब में चला जाता था।

विधानसभा बारा से विधायक डा. वाचस्पति की तारीफ करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के विकास में निरंतर लगे रहते हैं। मुझे पूरे भरोसा है कि बारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को एक लाख वोटों की लीड मिलेगा।

मौजूदा लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा, चुनाव में एक तरफ गुंडे, माफिया, अपराधी, दंगाई और भ्रष्टाचारियों की फौज है तो दूसरी तरफ एक नेकदिल और ईमानदार प्रत्याशी के रूप में नीरज त्रिपाठी। चाय बेचने वाले गरीब परिवार के बेटे नरेंद्र मोदी के दस वर्ष का विकास आप सब देख रहे हैं। आज भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है।

चुनाव बाद शंकरगढ़ में लगाऊंगा चौपाल

जिलाध्यक्ष विनोद, जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल, संतोष त्रिपाठी, कमलेश का नाम लेते हुए कहा, शंकरगढ़ से मेरा भी बड़ा गहरा नाता है। मुझे मालूम है कि शंकरगढ़ की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है और दूसरी रोडवेज बस के न चलने की है। चार जून के बाद रोडवेज की समस्या अपने आप खत्म हो जाएगी और पानी की समस्या के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा हर घर नल योजना का संचालन किया जा रहा है।

शंकरगढ़ के लिए विशेष रूप से योजना चलाकर इस समस्या को दूर किया जाएगा। चुनाव जीतने के बाद मैं स्वयं शंकरगढ़ आऊंगा और चौपाल लगाकर यहां की समस्याओं को दूर करूंगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि गरीब हो या फिर अमीर, सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं सभी को मिलेंगी।

गरीबी रेखा से बाहर आए 25 करोड़ लोग

नरेंद्र मोदी ने कहा है कि तीसरे टर्म में देश की अर्थव्यवस्था को तीसरे पायदान पर ले जाएंगे। गरीबी और रोजगार की समस्या को दूर करेंगे। मोदी की इसी गारंटी की वजह से विपक्षी परेशान हैं। यदि यह समस्याएं दूर हो जाएंगी तो विपक्षियों की राजनीति ही खत्म हो जाएगी।

नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देशभर से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए। करोडों लोगों को आवास, शौचालय, आयुष्मान, उज्ज्वला समेत दर्जनों योजनाओं का लाभ मिला। जबकि विपक्षी दलों के शासन में आम जनता इन्ही सुविधाओं के लिए तरसती थी। नरेंद्र मोदी ने कहा है कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा। विपक्षी सिर्फ इसीलिए परेशान हैं कि अब उन्हे भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं मिलने वाला और भ्रष्टाचारियों को जेल का भय अलग से सता रहा है।

वह दिन गए, जब बूथ लूट लिया जाता था

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, अब वह दिन चले गए, जब बूथ पर कब्जा कर लिया जाता था। वोट खरीद लिए जाते थे। जनता ने इसकी भारी कीमत चुकाई और अब वह देश केविकास के साथ खड़ी है।

भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा, आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा। क्षेत्र का विकास और समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता है। इसके साथ ही साफ-सुथरी राजनीति की भी मैं गारंटी देता हूं। जनसभा को बारा विधायक डॉक्टर वाचस्पति ने भी संबोधित किया। इस मौके पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह, योगेश शुक्ला, सुबोध सिंह, विभवनाथ भारती, भागवत पांडेय, विभूति नारायण, पार्वती कोटार्य, संतोष त्रिपाठी, गोपालदास गुप्ता, सुधा गुप्ता अनूप केशरवानी, रोहित केसरवानी, अरविंद केसरवानी, मसुरिया दीन वर्मा, रामजतन बंसल, उमा वर्मा, नेहा सिंह, ज्योति कनौजिया, कमलेश त्रिपाठी, शिवराम चतुर्वेदी, अखिलेश, सतीश, अरविंद, राकेश निषाद समेत हजारों लोग मौजूद रहे। संचालन शिवराम सिंह परिहार और अनूप केसरवानी ने संयुक्त रूप से किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button