प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राव आईएस कोचिंग सेंटर (दिल्ली) के बेसमेंट में डूबने से तीन छात्र-छात्राओं की मौत के बाद ऐसे संस्थानों के खिलाफ लगातार कार्यवाही हो रही है, जिनका संचालन बेसमेंट में या अवैध रूप से किया जा रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा भी शहरी क्षेत्र में संचालित ऐसे कोचिंग सेंटर्स, लाइब्रेरी, कंप्यूटर सेंटर में ताला लगाया है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा पिछले दो दिनों से लगातार ऐसी संस्थाओं पर कार्यवाही की जा रही है, जिनका संचालन अवैध तरीके से बेसमेंट में किया जा रहा है। पीडीए के जोनल अधिकारी नेबताया कि गुरुवार को जेआरएस एकेडमी कर्नलगंज को सील किया गया। इसी तरह ओझा सर (अवध ओझा) द्वारा संचालित द आक्सफोर्ड आफ इंग्लिश, कर्नलगंज में ताला लगाया गया।
इसी क्रम में कटरा में समीर द्वारा संचालित सुपर क्लाइमेंस एकेडमी, दुक्खीलाल द्वारा सचालित उत्कर्ष क्लासेज कर्नलगंज, विवेक जायसवाल द्वारा संचालित मेडिका प्वाइंट (निकट पुलिस लाइन) को सील किया गया। पीडीए द्वारा की जारही कार्यवाही को लेकर संचालकों में हड़कंप की स्थित बनीहुई है तो प्रतियोगी छात्र-छात्राएं भी पशोपेश में हैं। इस कार्यवाही के दौरान जोनल अधिकारी के अलावा अवर अयंता, सुपरवाइजर व पीडीए की प्रवर्तन टीम मौजूद रही।
इसके पूर्व बुधवार को भी पीडीए ने आधा दर्जन सेंटर्स पर ताला लगाया, जिसमें बेसमेंट में संचालित मां पार्वती डिजिटल लाइब्रेरी (ताशकंद मार्ग), रीयल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर-कोचिंग (ताशकंद मार्ग), संगम लाइब्रेरी, करियरटेक एकेडमी कोचिंग, सक्सेस मंत्र लाइब्रेरी और विजन लाइब्रेरी (स्टैनली रोड) को सील करदिया गया है। इन सभी का संचालन बेसमेंट में किया जा रहा था।
2 Comments